इस 23 वर्षीय खिलाड़ी की बल्लेबाज़ी के फैन हुए नवजोत सिंह सिद्धू, बताया टीम इंडिया का अगला सुनील गावस्कर

आईपीएल 2025 में तमाम युवाओं की बल्लेबाजी देखने के बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने खुद को इस 23 साल के प्लेयर का फैन बताया है।

author-image
CA Content Writer
New Update
sunil gavaskar

sunil gavaskar

Navjot Singh Sidhu: आईपीएल 2025 मौजूदा समय तक युवा खिलाड़ियों के नाम रहा है। बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से दिग्गजों की तारीफें बटोरी हैं। कई खिलाड़ियों ने सीजन की शुरुआत में ही कई रिकॉडर्स तोड़ दिए हैं। अब भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज रहे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) ने एक युवा खिलाड़ी को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। 23 साल के खिलाड़ी को दिग्गज ने दूसरा सुनील गावस्कर बता दिया और कहा कि वो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धूम मचाते दिखाई देंगे। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

इस खिलाड़ी को Navjot Singh Sidhu ने बताया दूसरा सुनील गावस्कर

Navjot Singh Sidhu Sai Sudarshan' Sunil Gavaskar (1)

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) युवा खिलाड़ियों को लेकर अक्सर अपनी राय देते हैं। मौजूदा समय में वो आईपीएल कॉमेंट्री का हिस्सा हैं। हाल ही में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साई सुदर्शन को लेकर अपनी राय दी। दिग्गज ने खिलाड़ी की बैटिंग तकनीक की काफी तारीफ की। उन्होंने साई को दूसरा सुनील गावस्कर भी बता दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से खिलाड़ी परफॉर्म कर रहे हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धूम मचाते दिखाई देंगे। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि

 मैं साई सुदर्शन का फैन हूं। वो तकनीकी रूप से सबसे अच्छे बल्लेबाज़ हैं जिन्हें मैंने देखा है। उनका रुख़ सुनील गावस्कर जैसा है और वह उनकी तरह ही बल्लेबाज़ी करते हैं। साई शरीर के करीब खेलते हैं। आप उन्हें किसी भी प्रारूप में मौका दें और वो चैंपियन बनेंगे। जोश हेज़लवुड के खिलाफ़ उन्होंने जो स्ट्रेट ड्राइव खेला वह अब तक के किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा खेला गया बेहतरीन शॉट है।

खिलाड़ी ने IPL में रचा है ये इतिहास

साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। खिलाड़ी मौजूदा समय में लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला दूसरे बल्लेबाज है। गुजरात के खिलाफ खिलाड़ी की 49 रनों की पारी के बाद उन्होंने एक खास कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया है। साई सुदर्शन आईपीएल के इतिहास में शुरुआती 28 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने  वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। अबतक बल्लेबाज ने आईपीएल में 28 पारियों के बाद कुल  1220 रन बना लिए हैं। खिलाड़ी ने अपनी पिछली 7 पारियों में एक बार शतक और 4 बार हाफ सेंचुरी लगाई है। 

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के दौरान गुजरात टाइटंस पर टूटा दुखों का पहाड़, इस खिलाड़ी ने दिया धोखा, सिर्फ 2 मैच खेलकर लौटा स्वदेश

Navjot Singh Sidhu Sai Sudharsan IPL 2025