''पावर प्ले में हमारे लिए...'' घर पर बैक टू बैक हार के बाद बौखलाए ऋतुराज गायकवाड़, धोनी नहीं इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs DC) को एक बार फिर अपने गढ़ चेपॉक में मुंह की खानी पड़ी है। दिल्ली कैपिटल्स ने येलो आर्मी को 25 रन से हराकर मुकाबला जीत लिया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
CSK vs DC Lost Match

CSK vs DC: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होम ग्राउंड में हार का सामना करना पड़ा है। टॉस गंवाकर पहले गेंदबाजी करने उतरी चेन्नई (CSK vs DC) ने पहले ही ओवर में जेकजैक फ्रैजर-मैकगर्क का बड़ा विकेट हासिल कर लिया था, लेकिन इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल की दमदार पारियों की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 183 रन लगा दिए थे, जिसके जवाब में चेन्नई सिर्फ 25 रन ही बनाने में सफल रही और 158 रन से यह मुकाबला हार गई। इस हार के बाद चेन्नई (CSK vs DC) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि...।

हार के बाद बोले कप्तानruturaj gaikwad CSK

इस सीजन मिली लगातार तीसरी हार पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि 

''मुझे लगता है कि हम इस बात को लेकर बहुत चिंतित हैं या अनिश्चित हैं कि पावरप्ले में हमारे लिए कौन गेंदबाजी करने आएगा। वहीं, पावप्ले में हम पहले या दूसरे ओवर में एक विकेट भी खो रहे हैं। हम पावरप्ले में चीजों को लेकर बहुत चिंतित हैं। पावरप्ले के बाद से, हम हमेशा कैच-अप गेम खेल रहे थे। हमारे पास नंबर 8 पर ऐश था, और हमारे पास ओवरटन नहीं था। योजना इसे जितना संभव हो उतना गहरा ले जाने की थी। डीसी ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।''

मुकेश चौधरी ने किया निराश

पहले गेंदबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs DC) को शुरुआत काफी धमाकेदार मिली थी, लेकिन वह इस शुरुआत का फायदा उठाने में फेल रही। गेंदबाजी में एक तरफ खलील अहमद लगातार दबाव बनाते रहे, लेकिन दूसरे एंड से मुकेश चौधरी लगातार उस दबाव को कम कर रहे थे। इस सीजन पहला मैच खेल रहे मुकेश चौधरी ने चार ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 50 रन खर्च कर दिए थे और इस दौरान वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। वहीं, नूर अहमद ने भी 3 ओवर में 36 रन लुटा दिए थे और इस दौरान उन्होंने एक विकेट झटका था। हालांकि, शुरुआत में फ्लॉप रहने वाली चेन्नई (CSK vs DC) की गेंदबाजी ने अंतिम ओवरों में कमाल का प्रदर्शन किया और 200 की तरफ बढ़ती दिख रही दिल्ली को सिर्फ 184 रन पर रोक दिया। येलो आर्मी ने अंतिम चार ओवर में सिर्फ 37 रन दिए थे।

नहीं चले बल्लेबाज

दिल्ली (CSK vs DC) के द्वारा दिए गए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और उनके इन फॉर्म ओपनिंग बल्लेबाज रचिन रवींद्र दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मुकेश कुमार की गेंद पर 3 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी फ्लॉप रहे और 4 गेंदों पर पांच रन बनाकर चलते बने, तो इस सीजन पहला मैच खेल रहे डेवोन कॉन्वे 14 गेंदों पर 13 रन का ही योगदान देने में सफल रहे और इसके बाद निरंतर काल में चेन्नई के विकेट गिरते रहे। 

विजय शंकर को पावर प्ले में भेजने का फैसला भी टीम प्रबंधन का काफी गलत फैसला साबित हुआ। भले ही विजयशंकर ने दिल्ली के खिलाफ पचाया ठोका हो, लेकिन उनकी यह पारी काफी धीमी गति से आई थी, जिसका खामियाजा चेन्नई सुपर किंग्स को हार के साथ उठाना पड़ा है। वहीं, 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे एमएस धोनी भी मैच का रुख बदलने में असफल रहे और अंत में चेन्नई को एक बार फिर चेपॉक में हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें-SRH vs GT: जीत की पटरी पर लौटेगी हैदराबाद, या जीत की हैट्रिक लगाएगी गुजरात, यहां देखें हेड टू हेड में कौन आगे

ये भी पढ़ें- SRH vs GT: SRH अपने गढ़ में करेगी रनों की बरसात, या बारिश बिगाड़ देगी खेल, यहां देखें पिच और मौसम रिपोर्ट

IPL 2025 CSK vs DC Latest Update CSK vs DC