SRH vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी। हार की हैट्रिक लगाने के बाद एक बार फिर सनराइजर्स अपने गढ़ राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में लौट आई है। वहीं, गुजरात टाइटंस इस सीजन पहली बार SRH (SRH vs GT) के गढ़ में पहले मुंबई इंडियंस और फिर आरसीबी को हराकर उनको चुनौती देने पहुंची है। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की नजर हैट्रिक लगाने पर होगी, तो कप्तान कमिंस चाहेंगे कि उनकी टीम एक बार फिर जीत की पटरी में लौट सके। मगर मैच से पहले चलिए आपको बताते हैं कि हैदराबाद का मौसम और पिच कैसी रहने वाली है।
कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/05/eMOHkBMuRYptET3jC6cM.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच यह धमाकेदार मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। वहीं, 6 अप्रैल यानी मैच वाले दिन हैदराबाद का अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, शाम के समय मुकाबला होने के कारण खिलाड़ियों को यहां पर अधिक गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा, तो मैच के दौरान बारिश आने की संभावना भी ना के बराबर है, जिसका मतलब फैंस इस मैच का लुत्फ उठा पाएंगे।
कैसी रहेगी पिच?
हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (SRH vs GT) को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। अमूमन इस पिच पर पहले बैटिंग का औसतन स्कोर 161 और दूसरी पारी में 155 रन का है, लेकिन आईपीएल 2025 में हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में 286 रन ठोक दिए थे, जिसके जवाब में आरआर ने स्कोर बोर्ड पर 242 रन लगा दिए थे। यानी इस पिच से गेंदबाजों को मदद मिलना ना के बराबर है और जिसका पूरा फायदा बल्लेबाज उठाते हैं।
हालांकि, यहां पर तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाज थोड़े असरदार साबित होते हैं। वहीं, इस सीजन हैदराबाद (SRH vs GT) में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 190 का स्कोर सिर्फ 16.2 ओवर में आसानी से चेज कर लिया था। वहीं, इस मैदान पर अब तक कुल 79 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें 35 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं और टारगेट का पीछा करने वाली टीम के नसीब में 44 जीत आई है।
ये भी पढ़ें- GT से भिड़ने के लिए SRH ने तैयार की स्ट्रांग प्लेइंग XI, ट्रेविस हेड बाहर, 1 मैच खेलने वाले खिलाड़ी पर लगाया दांव
ये भी पढ़ें- "आंखों पर यकीन नहीं हो रहा..." CSK की खिलाफ केएल राहुल की 77 रन की पारी के मुरीद हुए फैंस, सोशल मीडिया पर तारीफ़ों के बांधे पुल