GT से भिड़ने के लिए SRH ने तैयार की स्ट्रांग प्लेइंग XI, ट्रेविस हेड बाहर, 1 मैच खेलने वाले खिलाड़ी पर लगाया दांव

6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस से होगा। रविवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए SRH की प्लेइंग इलेवन (SRH Playing XI) सामने आ चुकी है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
SRH Drop Head

SRH Playing XI: उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सीजन उतना शानदार अब तक नहीं रहा है, जिसकी उम्मीद पैट कमिंस अपनी टीम से कर रहे थे। आईपीएल के 18वें संस्करण में जीत से खाता खोलने वाली सनराइजर्स को उसके बाद बैक टू बैक तीन हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण यह टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर खिसक गई है। अब SRH की अगली भिड़ंत 6 अप्रैल (रविवार) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगी, जहां पर हैदराबाद अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने जीत हासिल करना चाहेगी। इस मैच के लिए SRH ने अपनी प्लेइंग इलेवन (SRH Playing XI) का ऐलान कर दिया है।

शीर्ष क्रम को उठानी होगी जिम्मेदारीhead and abhishek

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Playing XI) का प्रदर्शन इस सीजन बेहद खराब रहा है। पहले मैच में बड़ी जीत हासिल करने के बाद SRH को सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है, जिसका मुख्य कारण उनके शीर्ष क्रम का खराब प्रदर्शन है। राजस्थान के खिलाफ पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों पर 67 और ईशान किशन ने 47 गेंदों पर शतक ठोका था, जिसके दम पर टीम 286 के विशायकाय स्कोर तक पहुंचने में सफल रही थी। 

मगर इसके बाद SRH (SRH Playing XI) एक भी बार 200 का आंकड़ा पार करने में असफल रही है। अगर गुजरात टाइटंस के खिलाफ कमिंस की सेना को जीत हासिल करनी है तो उनके टॉप ऑर्डर को जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा। उम्मीद की जा रही है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ ट्रेविस हेड इम्पैक्ट सब के तौर पर सिर्फ बैटिंग के लिए मैदान पर उतर सकते हैं।

गेंदबाजी में करना होगा सुधार

आईपीएल के 18वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Playing XI) की गेंदबाजी भी कुछ खास प्रभाव छोड़ने में विफल रही है। पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह जैसे अनुभवी गेंदबाजों के बावजूद टीम विरोधियों को कम स्कोर पर रोकना तो दूर 190 स्कोर को बचा तक नहीं पा रही है। वहीं, राजस्थान के खिलाफ भी SRH के गेंदबाजों ने राजस्थान रॉयल्स के हाथों 20 ओवर में 242 रन लुटा दिए थे। अगर SRH (SRH Playing XI) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो फिर उनके गेंदबाजों को धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा, ताकि वह मेहमान टीम को कम स्कोर पर रोक आसानी से लक्ष्य को हासिल कर सके।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन 

पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), कामिंडू मेंडिस, अनिकेत वर्मा, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह और जीशान अंसारी।

इम्पैक्ट प्लेयर- ट्रेविस हेड।

ये भी पढ़ें- IPL का ही बनकर रह जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, टैलेंट होने के बावजूद इस वजह से टीम इंडिया में कभी नहीं मिलेगा डेब्यू

ये भी पढ़ें- जीत के बाद ऋषभ पंत पर गिरी गाज, BCCI ने लिया कप्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन, IPL 2025 के बीच LSG पर आई आफत

SRH PLAYING XI SRH vs GT IPL 2025