IPL का ही बनकर रह जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, टैलेंट होने के बावजूद इस वजह से टीम इंडिया में कभी नहीं मिलेगा डेब्यू

Published - 05 Apr 2025, 11:06 AM

Digvesh Singh Rathi ipl 2025

Team India: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का धमाल जारी है। कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं। जिसके बाद खिलाड़ियों की टीम इंडिया में मौका मिलने की बात कही जा रही है। कई बार खिलाड़ियों द्वारा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है। इस सीजन भी कुछ गेंदबाजों ने अपनी कलाई का जादू दिखाया है। जिसमें एक खिलाड़ी ने अपनी टीम मैच विनिंग विकेट लेकर जीत दिलाई है। इसके बाद भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) का बुलावा आना मुश्किल लग रहा है। खिलाड़ी के टैलेंट को उनकी ही नजर लग सकती है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

ये खिलाड़ी रखता है Team India में जगह की दावेदारी!

Digvesh Singh Rathi ipl 2025 (1)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इन्हीं में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) का नाम भी शामिल है। उन्हें फ्रैंचाइजी ने महज 30 लाख की कीमत के साथ अपने साथ शामिल किया था। लेकिन आईपीएल 2025 में अभी तक का उनका प्रदर्शन करोड़ों के प्लेयर्स पर भी भारी है। दिग्वेश ने अभी तक दिल्ली के सभी 4 मैचों में विकेट हासिल किया है। मुंबई के खिलाफ तो इस खिलाड़ी ने मैच विनिंग विकेट हासिल करके टीम को जीत दिलाई है। साथ ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका मिलना कठिन लग रहा है।

इस वजह से नहीं मिलेगा Team India मौका?

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ डेब्यू करने वाले दिग्वेश राठी ने अपने खेल से दिग्गजों को प्रभावित किया है। 25 साल के खिलाड़ी का ये पहला सीजन है। लेकिन वो अपनी परफॉर्मेस के साथ ही विवाद की वजह से भी चर्चा में है। उन्होंने आईपीएल में अभी तक सिर्फ 4 मैच ही खेले हैं। जिसमें दो मैच में उन्हें बीसीसीआई से फटकार लग चुकी है। दिग्वेश ने पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्या का विकेट लिया था और फिर खिलाड़ी के कंधे से कंधा लड़ाकर नोटबुक सेलिब्रेशन किया था। इस हरकत के लिए उन पर फाइन लगाया गया।

लेकिन इस सजा से सीख लेने के बजाय उन्होंने फिर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ नमन धीर का विकेट लेने के बाद पुरानी गलती दोहराई और पर्चा फाड़ सेलिब्रेशन किया। इस हरकत के बाद इस बाद उन पर 50 प्रतिशत मैच फीस की फाइन और 2 डिमैरिट अंक भी दिया गया है। दिग्वेश राठी का बीसीसीआई के वॉर्निंग के बावजूद भी जिस तरह से हरकत जारी है और बार-बार वो वही गलती कर रहे हैं उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा उनके लिए टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू करने की राह मुश्किल हो सकती है, क्योंकि अब तक 2 बार वो दोषी साबित हो चुके हैं लेकिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

LSG के लिए हर मैच में दिग्वेश राठी ने लिया विकेट

दिग्वेश को फ्रैंचाइजी ने बेस प्राइज में खरीदा था। लेकिन गेंदबाजों के चोटिल होने की वजह से उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिला। जिसके बाद खिलाड़ी ने हर मैच में एक विकेट अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खिलाड़ी ने डेब्यू किया और दो विकेट निकाले। इसके बाद सनराइजर्स के खिलाफ खिलाड़ी ने एक, पंजाब के खिलाफ दो और फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच विनिंग विकेट लिया है। खिलाड़ी की प्रतिभा देखने के बाद माना जा रहा है कि उन्हें भविष्य में टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- दिग्वेश राठी का पर्चा फाड़ सेलिब्रेशन बना LSG के लिए सिरदर्द, अब MI के खिलाफ दोहराया जुर्म, तो BCCI ने दिया गहरा जख्म

Tagged:

LSG IPL 2025 Digvesh Rathi team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.