Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हार जीत का सिलसिला जारी है। लीग के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस के साथ हुआ। इस मैच में लखनऊ को 12 रनों से जीत मिली। लेकिन इस जीत के बाद टीम का मैच विनर खिलाड़ी ही टीम के लिए मुसीबत बन गया। दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) का पर्चा फाड़ सेलिब्रेशन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सिरदर्द बन गया। खिलाड़ी ने पंजाब के बाद अब मुंबई के खिलाफ विकेट लेकर वहीं कारनामा दोहराया, तो बीसीसीआई ने खिलाड़ी को तगड़ा झटका लेकर सबक भी सीखाया है। साथ ही टीम को भी गहरा जख्म दिया है।
Digvesh Rathi का सेलिब्रेशन बना टीम के लिए सिरदर्द
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/05/Or2ur2g4GyNtKOMorWjl.png)
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) अपने एक्शन को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। खिलाड़ी ने पंजाब के खिलाफ की अपनी गलती को एक बार फिर से दोहराया है। गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में प्रियांश आर्या को आउट किया था। जिसके बाद उन्होंने उनके कंधे से कंधा टकराया और नोटबुक सेलिब्रेशन किया। खिलाड़ी की इस हरकत पर बीसीसीआई ने उन्हें फाइन भी लगाया था। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उनका ये सेलिब्रेशन रुका नहीं, खिलाड़ी ने मुंबई के प्लेयर नमन धीर का आउट किया और फिर से नोटबुक सेलिब्रेशन किया।
BCCI ने Digvesh Rathi पर लगाया दोबारा फाइन
दिग्वेश ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ विकेट सिर्फ एक ही निकाला। लेकिन नमन धीर अत्छी बैटिंग कर रहे थे। लेकिन गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 9वें ओवर की पहली बॉल पर नमन धीर को चलता किया। नमन 46 रन पर बोल्ड हुए। इसके बाद दिग्वेश ने अपना सिग्नेचर सेलीब्रेशन किया और ठीक उसी तरह पढ़ने लिखने वाला रिएक्शन दिया। हालांकि, इस बार खिलाड़ी कंधे से कंधा मारने से बचे। लेकिन खिलाड़ी की इस हरकत पर भी बीसीसीआई ने उन्हें फटकार लगाई और उनकी मैच फीस का 50 परसेंट फाइन लगाया। साथ ही उनके नाम 1 डिमेरिट प्वाइंट भी एड किया गया है।
30 लाख में टीम के साथ जुड़े Digvesh Rathi
दिग्वेश (Digvesh Rathi) 30 लाख की कीमत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं। मैच में सेलिब्रेशन को लेकर खिलाड़ी पर फाइन लगा है और दूसरी ओर उन्हें ही मैच का टर्निंग प्वाइंट बने नमन धीर को आउट करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है। मुंबई ने नमन को 5.25 ,करोड़ की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा है, वो लखनऊ के खिलाफ शानदार पारी खेल रहे थे। सूर्या के साथ खिलाड़ी ने अच्छी पार्टनरशिप की थी। खिलाड़ी ने 24 गेंदों में कुल 46 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके औ 3 छक्के भी लगाए।
ये भी पढ़ें- LSG की जीत के हीरो बने दिग्वेश राठी, शानदार का मिला इनाम, ले गई प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड, इस दिग्गज को बताया अपना गुरू