LSG की जीत के हीरो बने दिग्वेश राठी, शानदार का मिला इनाम, ले गई प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड, इस दिग्गज को बताया अपना गुरू
Digvesh Rathi: मुंबई के खिलाफ लखनऊ की टीम को रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में 12 रनों से जीत मिली. इस जीत के हीरों 25 साल के स्पिनर गेंदबाज दिग्वेश राठी ने. जिन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच, इस अपने आईडियल के नाम का कर दिया खुलासा.
मुंबई के खिलाफ लखनऊ की जीत के हीरो बने दिग्वेश राठी, शानदार प्रदर्शन के लिए चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच तो इस खिलाड़ी को मानते है अपना आईडियल Photograph: (Google Image)
Digvesh Rathi: शुक्रवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ की टीम ने 5 बार की चैंपियन मुंबई को 12 रनों से धूल चटा दी. इस मैच में लखनऊ के बल्लेबाजों ने ही नहीं बल्कि गेंदबाजों ने अभी चमक बिखेरी. 25 साल के स्पिनर गेंदबाज ग्वेश राठी ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने किफायती बॉलिंग करते हुए मुंबई के बल्लेबाजों की नाक में नेकल कस दी और ज्यादा रन नहीं दिए. राठी के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने अपने आईडियन गेंदबाद के नाम का भी खुलासा कर दिया.
Digvesh Rathi बने लखनऊ की जीत के हीरो, चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
Digvesh Rathi को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच Photograph: ( Google Image )
लखनऊ के लेगब्रेक स्पिनर गेंदबाज दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) अपनी गेंदबाजी से अभी खेले गए सभी मुकाबले में काफी प्रभावित किया है. वह एक फ्रंटलाइन स्पिनर के रूप में उभरकर सामने आए हैं. उन्होंने अपनी फिरकी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को चमका दिया. वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उनका खौफ देखने को मिला. स्टार बल्लेबाज राठी की गेंद पर रन नहीं बटोर पाए.
जिसकी वजह से मुबई के लंबा चौका बैटिंग लाइनअप 203 रन चेज नहीं कर सका. इस दौरान दिग्वेश राठी ने काफी कसी हुई बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवर्स में सिर्फ 21 रन खर्च किए जिसमें 1 नमनधीर का विकेट भी शामिल है. इकॉनॉमी 5.20 की रही. इस बेतरीन प्रदर्शन के लिए मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया ये सम्मान अगले मैच में इस खिलाड़ी का और हौसला अफजाई करेगा.
''मैं सुनील नरेन की तरह बनना चाहता हूँ''- Digvesh Rathi
हर युवा खिलाड़ी को अपना एक आईडियन खिलाड़ी होता है जिसे देखकर वह क्रिकेट खेलना शुरू करता है और भविष्य में उसी की तरह आगे बढ़कर नाम कमाना चाहता है. दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) भी सुनील नारेन को अपना आदर्श मानते हैं. उनकी की तरह बॉलिंग ऑक्शन भी है और उन्हें देखकर बॉलिंग करनी शुरू की है. यह खुलासा खुद राठी ने पोस्ट मैच के दौरान किया. उन्होंने आगे बात करते हुए बताया कि,
''मैं इसका भरपूर आनंद ले रहा हूँ. मुझे बल्लेबाजों को आउट करना पसंद है. मैंने सुनील नरेन को गेंदबाजी करते देखा और उसी समय से मैंने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया. मैं अपनी मानसिकता को और अधिक आक्रामक बनाना चाहता हूँ, नरेन की तरह बनना चाहता हूँ, कि कैसे वह दबाव की स्थिति में भी शांत रहता है। (धीर विकेट पर) उस ओवर से पहले, मैंने आपसे (पंत) बात की थी, हम मिड-विकेट चाहते थे. लेकिन हमारे पास एक नहीं था, वह वहाँ से खेलना चाहता था और वह चाल वास्तव में हमारे लिए कारगर रही.''