"आंखों पर यकीन नहीं हो रहा..." CSK की खिलाफ केएल राहुल की 77 रन की पारी के मुरीद हुए फैंस, सोशल मीडिया पर तारीफ़ों के बांधे पुल

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन लाजवाब रहा। चेपोक में गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और ताबड़तोड़ रन बनाए...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul (2)

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन लाजवाब रहा। चेपोक में गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और ताबड़तोड़ रन बनाए, जिसकी बदौलत डीसी निर्धारित 20 ओवर में 183 रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाई। दूसरी ओर, केएल राहुल के इस प्रदर्शन से फैंस काफी खुश और उनकी सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही की। 

केएल राहुल के बल्ले ने उगली आग 

kl rahul

5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 17वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर अक्षर पटेल ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क का विकेट खो दिया। खलील अहमद ने उन्हें डक आउट कर पवेलीयन का रास्ता दिखाया। हालांकि, उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने केएल राहुल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। 

अर्धशतक जड़ मचाई सनसनी 

अभिषेक पोरेल और केएल राहुल की जोड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स की जमकर कुटाई की। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए संयुक्त 54 रन बनाए। 6.5 ओवर में रवींद्र जडेजा ने अभिषेक पोरेल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। लेकिन केएल राहुल दूसरे छोर पर खड़े रहकर पारी को लड़खड़ाने से बचाया और लगातार रन बनाते रहे। इस दौरान उनकी कप्तान अक्षर पटेल और समिरी रिजवी के साथ क्रमशः 36 रन औरर 56 की पार्टनरशिप रही।

दिल्ली ने बनाए 183 रन 

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खलील अहमद ने दो विकेट झटकी। जबकि रवींद्र जडेजा और नूर अहमद ने एक-एक सफलता हासिल की। केएल राहुल की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी से क्रिकेट फैंस काफी खुश हुए, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हुई। उन्होंने 51 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। जबकि अक्षर पटेल ने 21 रन और समीर रिजवी ने 20 रन का योगदान दिया। 

केएल राहुल की बल्लेबाजी की हुई तारीफ 

यह भी पढ़ें: CSK vs DC Toss: टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने चुनी बल्लेबाजी, गायकवाड़ ने इन 2 तो अक्षर ने 1 खिलाड़ी को किया प्लेइंग-XI से बाहर

यह भी पढ़ें: WATCH: तिलक वर्मा के रिटायर्ड हर्ट होने पर सूर्यकुमार यादव हुए गुस्से से आगबबूला, सरेआम जताया विरोध, VIDEO वायरल

CSK vs DC IPL 2025 kl rahul