/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/05/wsk0TCChVBCIHv6cbVJB.jpg)
CSK Vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने है। सीएसके अपने पिछले दोनों मुकाबले हारने के बाद ये मैच खेलने वाली है, तो दिल्ली को टूर्नामेंट में अभी सिर्फ जीत ही मिली है। दोनों टीमें कुछ ही देर में मैदान पर होगी। मैच से पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में गिरा। टॉस जीतकर कप्तान अक्षर पटेल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, वहीं रूतुराज गायकवाड़ को उन्हीं के घर में पहले गेंदबाजी का न्योता दिया है।
CSK Vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच का मुकाबला (CSK Vs DC) बेहद रोमांचक होने वाला है। एक तरफ जहां चेन्नई ने लीग में अपने तीन मैच खेलकर सिर्फ एक जीत हासिल की है और पिछले दोनों मुकाबलों में हार का स्वाद चखा है, तो दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक टूर्नामेंट में हार नहीं देखी है। टीम ने दो मैच खेले हैं। जिसमें दोनों में ही टीम को जीत हासिल हुई है। दिल्ली टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में चेन्नई सुपर किंग्स से बेहतर दिखाई दे रही है। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया गया है।
CSK Vs DC: दिल्ली कर सकती है पलटवार!
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अक्षर पटेल की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन अगर आंकड़ें देखें, तो पता चलता है कि चेन्नई का पलड़ा हमेशा से दिल्ली पर हावी रहा है। दोनों टीमें (CSK Vs DC) टूर्नामेंट में 30 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें चेन्न्ई को 19 बार जीत मिली है और दिल्ली को 11 बार सफलता हासिल हुई है। लेकिन इस बार दिल्ली के बदले कप्तान के साथ ही ये रिकॉर्ड बदल सकता है, इसके पीछे की वजह ये है कि डीसी लगातार अपने शुरूआती दो मैच जीतकर आ रही है तो वहीं चेन्नई को अपने आखिरी 2 मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में कहीं ना कहीं टीम का मनोबल गिरा होगा जबकि अक्षर की कप्तानी वाली टीम का जोश हाई होगा, जिसका फर्क मैच के नतीजे पर पड़ सकता है।
CSK Vs DC: मैच में लगेगी जीत या हार की हैट्रिक!
दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें अपनी जीत की हैट्रिक पर होंगी। तो वहीं चेन्नई की नजर हार की हैट्रिक से बचने पर होगी। दरअसल पिछले मैच में हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठा था। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ सीएसके ऑर्डर में बड़े बदलाव के साथ उतरी है। अगर प्लेइंग-11 में बदलाव की बात करें, तो दिल्ली टीम में एक बदलाव हुआ है। फॉफ डू प्लेसिस के फिट ने होने की वजह से समीर रिजवी को इलेवन का हिस्सा बनाया गया है। वहीं, चेन्नई ने एक साथ 2 बड़े बदलाव किये हैं। जैमी ओवरटन की जगह डेविड कॉन्वे और राहुल त्रिपाठी की जगह मुकेश चौधरी को जगह मिली है।
CSK Vs DC: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं...
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन:
रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
इम्पैक्ट प्लेयर: जेमी ओवरटन
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन:
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा
ये भी पढ़ें- CSK vs DC: कैसी होगी चेन्नई की पिच, कहीं बारिश न कर दे खेल खराब, दिल्ली-चेन्नई के मुकाबले में जानिए पिच-मौसम का मिजाज