CSK vs DC: कैसी होगी चेन्नई की पिच, कहीं बारिश न कर दे खेल खराब, दिल्ली-चेन्नई के मुकाबले में जानिए पिच-मौसम का मिजाज
Published - 04 Apr 2025, 04:35 PM

CSK vs DC: एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सीएसके से होगा. यह मुकाबला शनिवार को दोपहर साढे तीन बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. लेकिन, मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों की नजरे वेदर पर टिकी है. अगर आप भी खराब मौसम को लेकर घबरा रहे हैं तो हम आपकी इस चिंता को अभी दूर किए देते हैं. आइए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं चेन्नई बनाम दिल्ली (CSK vs DC) के मैच में पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा ?
CSK vs DC: क्या बारिश मैच का मजा कर सकती है किरकिरा ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/04/ZzWoPPzYkQxOn1AaXgGm.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) बीच खेले जाने वाले मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश होने की संभावना 0 फीसद है. मौसम एक दम साफ रेहेगा और मैदान पर खिली हुई धूप देखने को मिलेगी.
वहीं टेम्परेचर की बात करे तो शनिवार को चेन्नई में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि ह्यूमिडिटी 67 फीसद रहेगी. जिसकी वजह से खिलाड़ियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
चेपॉक में पिच स्पिनर्स दिखाएंगे कमाल या बल्लेबाजों का बजेगा डंका
चेपॉक की पिच गेंदबाजों को लिए स्वर्ग माना जाती है. चेन्नई की यह पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नहीं रही है. जिसकी वजह से यहां स्पिनर्स का डंका बजता है. क्योंकि गेंद धीमी रहती है और फंसकर बल्ले आती है. इस कंडीशन में बल्लेबाजों को दिक्कत होती है और स्पिनर्स पूरी तरह से बल्लेबाजों पर हावी परहते हैं.
खासकर यह पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है. यहां अनियमित उछाल और अधिक टर्न के चलते हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलते हैं. अगर, कोई 200 रनों का आंकड़ा पार कर लेती है तो दूसरी पारी में ओस के चलते विपक्षी टीम को चेज करना आसान नहीं होता है. अगर, बल्लेबाज को चेपॉक में बड़ी पारी खेलनी है तो पहले पिच पर समय रहते हुए मिजाज को पढ़ना होगा तभ कहीं जाकर बड़े रन निकल सकते हैं.
CSK vs DC : ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-XI: एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), +शेख रशीद, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रचिन रवींद्र, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, केके अहमद
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-XI: अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), टी स्टब्स, जे फ्रेजर-मैकगर्क, एफ डु प्लेसिस, समीर रिजवी, एआर शर्मा, अक्षर पटेल (सी), केएल यादव, मुकेश कुमार, मिशेल स्टार्क
यह भी पढ़े: LSG vs MI: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा को किया बाहर
Tagged:
Weather and Pitch Report CSK vs DC IPL 2025