SRH vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की पहली भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुई थी, जिसमें बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 286 रन ठोक दिए थे और इस मैच को आसानी से जीत लिया था। हालांकि, पहली जीत के बाद हैदराबाद अपनी लय को बरकरार रखने में विफल रही और यही कारण रहा कि उन्हें एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ा है। अब एसआरएच (SRH vs GT) की अगली भिड़ंत जीटी के साथ राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगी, लेकिन उससे पहले चलिए आपको बताते हैं हेड टू हेड में किसका पलड़ा अधिक भारी है।
हेड टू हेड में कौन आगे?/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/05/srh-vs-gt-match-461063.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) ने आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस का पलड़ा एसआरएच पर काफी भारी रहा है। यानी आंकड़ों के अनुसार गुजरात टाइटंस ने एसआरएच पर अपना दबदबा बनाए रखा है। दोनों के बीच खेले गए पांच मुकाबलों में तीन बार गुजरात टाइटंस विजयी रहा है तो सिर्फ एक बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs GT) जीतने में सफल रहा था। वहीं, एक मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद जीत की पटरी पर लौटने में कामयाब रहती है या फिर एक बार फिर गुजरात टाइटंस को एसआरएच (SRH vs GT) के खिलाफ जीत मिलती है।
पॉइंट्स टेबल में कहां खड़ी हैं दोनों टीमें
उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs GT) के लिए यह सीजन कुछ खास रहा नहीं है। पहले मैच में बड़ी जीत हासिल करने के बाद उम्मीद थी कि यह टीम एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन करेगी और टॉप 4 में अपनी जगह बनाने में सफल रहेगी। मगर इस सीजन चार मैच में एक जीत और तीन हार के साथ यह टीम पॉइंट्स टेबल की लिस्ट में सबसे निचले स्थान यानी नंबर 10 पर है। वहीं, शुभमन गिल की कप्तानी में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। इस टीम ने इस सीजन अब तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो मैचों में जीत हासिल की है और एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें- IPL का ही बनकर रह जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, टैलेंट होने के बावजूद इस वजह से टीम इंडिया में कभी नहीं मिलेगा डेब्यू
ये भी पढ़ें- WATCH: तिलक वर्मा के रिटायर्ड हर्ट होने पर सूर्यकुमार यादव हुए गुस्से से आगबबूला, सरेआम जताया विरोध, VIDEO वायरल