CSK: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में आईपीएल 2025 का अभियान शुरू करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन अभी तक साधारण रहा है। इस सीजन चेन्नई ने गायकवाड़ की कप्तानी में पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें चार में हार का सामना करना पड़ा है, तो एकमात्र जीत उनकी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 मार्च को आई थी। इसके बाद यह टीम एक-एक जीत के लिए तरसती दिखाई दे रही है। आईपीएल 2025 में 9वें स्थान पर काबिज चेन्नई की सबसे बड़ी चिंता उनकी बल्लेबाजी बनी हुई है। मगर 2023 से चेन्नई का हिस्सा रहे एक खूंखार बल्लेबाज को अभी तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।
नहीं मिल रहा युवा को मौका/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/09/V32aNuRXESjnvevF8mQK.jpg)
ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस सीजन महज 5 मैच खेले हैं, जिसमें वह करीब 17 खिलाड़ियों को आजमा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद टीम का सही संतुलन बनाने में अभी भी संघर्ष कर रही है। हाल ही में चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि इस सीजन टीम अभी तक सही कॉम्बिनेशन नहीं बना पाई है, जिसके बाद वह एक-एक करके 17 खिलाड़ियों को आजमा चुकी है।
मगर इसके बाद भी युवा 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज शेख रशीद को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। शेख रशीद को चेन्नई (CSK) ने ऑक्शन में 30 लाख की बेस प्राइज पर खरीदा था, लेकिन अभी तक उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। वह करीब दो साल से अपने आईपीएल डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिर भी वह सिर्फ मैदान पर पानी पिलाने का कार्य कर रहे हैं।
टी20 में ठोक चुके हैं शतक
युवा विस्फोटक बल्लेबाज शेख रशीद आंद्र प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और उनका क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में रिकॉर्ड काफी शानदार है। शेख रशीद ने 17 मैच की 15 पारियों में 29.33 की औसत से 352 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127 के है। साथ ही वह इस फॉर्मेट में अभी तक एक शतक और एक अर्धशतक ठोक चुके हैं, लेकिन इस आंकड़ों के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स का प्रबंधन इस खिलाड़ी पर भरोसा दिखाने में अभी भी कतरा रहा है। शेख रशीद यश ढुल की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा रह चुके हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए शेख रशीद नंबर चार और पांच पर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं, लेकिन उनसे पहले दीपक हुड्डा और विजय शंकर को इस स्थान पर आजमाया जा चुका है, जिसका प्रदर्शन अभी तक साधारण ही रहा है। मगर अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इस युवा को मौका देते हैं या फिर वह एक बार फिर सिर्फ पारी पिलाते दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें- GT vs RR Toss Report: राजस्थान ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी करने का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
ये भी पढ़ें- DC Playing XI: अक्षर ने आरसीबी के खिलाफ फेंका तुरूप का इक्का, जीत के लिए उसी के खिलाड़ी की दे रहे बलि, प्लेइंग-XI घोषित!