/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/10/ryvmINPJbcW1HML4uFN9.jpg)
CSK vs KKR: आईपीएल 2025 का 25वां मैच गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और पांच बार की खिताब चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जाएगा। इस मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी चेन्नई के गढ़ चेपॉक स्टेडियम को सौंपी गई है। शुक्रवार (11 अप्रैल) को जहां एक तरफ येलो आर्मी के प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंचेंगे, तो दूसरी तरफ उन्हें खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की धमाकेदार जंग भी देखने को मिलेगी। वहीं, इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी करते नजर आएंगे क्योंकि गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं। यह मैच फैंस के लिए सही मायनों पर एक ब्लोकबस्टर मैच साबित हो सकता है।
रहाणे को अश्विन से खतरा/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/10/i3eMVe1bYBy7ihTbUAxu.jpg)
कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे इस समय धमाकेदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। रहाणे ने आईपीएल 2025 में पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.80 की औसत और 160 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से कुल 184 रन बनाए हैं। इस दौरान वह अब तक दो अर्धशतक ठोक चुके हैं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रहाणे के लिए बड़ा सिर दर्द बन सकते हैं। रहाणे और अश्विन का आईपीएल (CSK vs KKR) में 10 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें 6 बार रहाणे अश्विन की गेंद पर शिकार बने हुए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 108.88 का है।
अय्यर का शिकार करेंगे नूर अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद आईपीएल 2025 में अब तक सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले बल्लेबाज हैं। वह 11 विकेट के साथ पर्पल कैप की दौड़ में शीर्ष पर हैं। जबकि केकेआर के उप कप्तान वेंकटेश अय्यर के लिए भी नूर अहमद एक बड़ी समस्या बन सकते हैं। नूर ने इस सीजन मिडिल ओवरों में धमाकेदार प्रदर्शन किया है और लगभग हर मैच में उन्होंने विकेट हासिल की है। इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की जंग काफी धमाकेदार हो सकती है। मगर देखना दिलचस्प होगा कि इस जंग में आखिर बाजी कौन सा खिलाड़ी मारता है।
दुबे बनाम सुनील नरेन
केकेआर (CSK vs KKR) के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेल का प्रदर्शन इस सीजन काफी साधारण रहा है, मगर इसके बावजूद चेन्नई के बल्लेबाज सुनील नरेन को संभलकर खेलते दिखाई देंगे। वहीं, सुनील नरेन और चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे के बीच गेंद और बल्ले की जंग देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि, जहां एक तरफ मध्य ओवरों में नरेन गेंदबाजी करते दिखाई देंगे तो इसी दौरान शिवम दुबे भी गेंदबाजी करते दिखाई देंगे। आईपीएल (CSK vs KKR) में सुनील नरेन ने शिवम दुबे कुल 28 गेंदें डाली हैं, जिसमें दुबे ने 100 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 28 रन ही बनाए हैं। इस दौरान नरेन एक भी बार शिवम दुबे को आउट नहीं कर सके हैं।
ये भी पढ़ें- CSK vs KKR: जीत की पटरी पर लौटेगी चेन्नई सुपर किंग्स, या केकेआर करेगी पलटवार, यहां देखें हेड टू हेड के रोचक आंकड़े