CSK vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार (11 अप्रैल) को चेपॉक में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 25वां मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन चेन्नई अपने गढ़ में चौथा मैच खेलने उतरेगी, लेकिन इससे पहले खेले गए तीन मैचों में से दो में उन्हें हार और एक में उन्हें जीत मिली थी। वहीं, केकेआर (CSK vs KKR) का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खिताब की रक्षा करने उतरे नाइट राइडर्स को इस सीजन तीन मैच में हार और दो में जीत मिली है। अब यह दोनों टीमें इस मैच को जीतकर जीत की पटरी में लौटना चाहेगी। चलिए मैच से पहले आपको बताते हैं हेड टू हेड (CSK vs KKR) में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है।
हेडू टू हेड में कौन सी टीम आगे?/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/10/3bM3s2BhcRPVaMJFd0b9.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) को ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इस सीजन लगातार चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब उनकी अगली भिड़ंत केकेआर के साथ होगी, जिसके खिलाफ चेन्नई ने आईपीएल इतिहास में कुल 30 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 19 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है, तो 10 मैचों में केकेआर को जीत नसीब हुई है। वहीं, एक मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में इन दोनों की भिड़ंत कुल 12 बार हुई है, जिसमें 8 बार चेन्नई को जीत मिली है, तो सिर्फ चार बार केकेआर (CSK vs KKR) चेपॉक में जीत हासिल कर सकी है। यानी इस मैदान पर चेन्नई का पलड़ा केकेआर पर काफी भारी है।
पिछले पांच मैचों के आंकड़े
वहीं, बीते पांच मैचों की बात करें तो यहां पर भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) ने बढ़त बनाई हुई है। पिछले पांच मैचों में से तीन मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स विजयी रहा है, तो वहीं, दो बार केकेआर को जीत मिली है। वहीं, आईपीएल 2024 में चेपॉक में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, जिसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 67 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। मगर देखना दिलचस्प होगा कि इस बार केकेआर (CSK vs KKR) चेन्नई का किला फतह करने में कामयाब होगा या फिर उन्हें यहां जीतने में थोड़ा और इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें- 3 हार से बौखलाए कप्तान रहाणे, इन 2 विलेन खिलाड़ियों को करेंगे बाहर, CSK के खिलाफ KKR की प्लेइंग XI हुई फिक्स!
ये भी पढ़ें- BCCI की माथापच्ची हुई खत्म, IPL 2025 से मिला वो युवा खिलाड़ी, जो आने वाले 15 साल तक कर सकता है टीम इंडिया की कप्तानी