3 हार से बौखलाए कप्तान रहाणे, इन 2 विलेन खिलाड़ियों को करेंगे बाहर, CSK के खिलाफ KKR की प्लेइंग XI हुई फिक्स!
Published - 10 Apr 2025, 11:50 AM

Table of Contents
KKR Playing XI: गत विजेता केकेआर के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सफर अभी तक कुछ खास रहा नहीं है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अब तक इस टीम ने पांच मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें से दो में उन्हें जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से रोमांचक हार के बाद उनका अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के गढ़ चेपॉक में खेला जाएगा, जिसे जितने के लिए केकेआर ने कमर कस ली है। वह अभ्यास में जमकर पसीना बहा रही है, तो वहीं, उनकी प्लेइंग इलेवन (KKR Playing XI) भी सामने आ चुकी है।
KKR Playing XI: गुरबाज की हो सकती है एंट्री
केकेआर (KKR Playing XI) के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का प्रदर्शन बल्ले से केकेआर के लिए बेहद साधारण रहा है। क्विंटन डी कॉक ने इस सीजन केकेआर के लिए पांच मैचों में सिर्फ 118 रन बनाए हैं, जिसमें राजस्थान के खिलाफ उनकी नाबाद 97 रन की पारी भी शामिल है। अगर क्विंटन डी कॉक की 97 रन की पारी को हटा दिया जाए तो वह चार मैचों में सिर्फ 4,1,1,15 का स्कोर ही बना पाएं हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखने हुए क्विंटन डी कॉक की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका दिया जा सकता है। इस धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज ने केकेआर (KKR Playing XI) के लिए 14 मैचों में 289 रन बनाए हैं।
KKR Playing XI: स्पेंसर जॉनसन की होगी छुट्टी!
29 वर्षींय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को केकेआर ने मिचेल स्टार्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑक्शन में खरीदा था, लेकिन वह अब तक इस प्रतियोगिता में गेंद से कमाल नहीं दिखा पाए हैं। इस सीजन स्पेंसर जॉनसन ने चार मैच खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ एक ही विकेट चटका सके हैं और इस दौरान उन्होंने 11.73 की बेहद खराब इकॉनमी से रन लुटाएं हैं। अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ स्पेंसर जॉनसन की छुट्टी कर मोईन अली को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है जो कि टीम को एक अतिरिक्त स्पिनर का विकल्प मुहैया करवाते हैं। साथ ही मोईन काफी लंबे समय तक सीएसके का हिस्सा रहे हैं, जिसके बाद उन्हें बखूबी मालूम होगा कि इस पिच पर विकेट कैसे चटकाई जाती हैं।
KKR Playing XI: कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा।
इम्पैक्ट प्लेयर- अंगकृष रघुवंशी
Tagged:
ajinkya rahane kkr playing xi CSK vs KKR IPL 2025