धोनी का गुणगाण करने पर ट्रोल हो रहे अंबाती रायडू ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, दिया ऐसा बयान, लोगों को लग जाएगी मिर्ची

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करने को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। लेकिन दिग्गज ने एक्स पर ऐसा बयान दिया है कि बोलती बंद कर दी है। उनके बयान से कई लोगों को मिर्ची लग गई है।

author-image
CA Content Writer
New Update
ambati on rohit and hardik (2)

Ambati Rayudu: आईपीएल 2025 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रही हैं। कॉमेंट्री बॉक्स में भी दिग्गज... खिलाड़ियों, मैच और मुकाबले की इर्द-गिर्द की चीजों पर अपनी-अपनी राय सामने रखते हैं। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू अक्सर अपनी राय को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। वहीं, इसी के चलते ही कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है। अब इस सब के बीच 'धोनी फैन' होने पर हो रही उनकी ट्रोलिंग पर पूर्व दिग्गज ने सीधा और करारा जवाब देकर सभी को चौंका दिया है। अंबाती की बात सुनकर कई दिग्गजों को मिर्ची लग जाएगी। 

Ambati Rayudu ने ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

ambati on rohit and hardik (3)

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज रहे अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) इन दिनों आईपीएल मैचों के दौरान कॉमेंट्री बॉक्स में दिखाई देते हैं। वो खिलाड़ियों को लेकर अपनी बेबाक राय सामने रखते हैं। कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है। उन्हें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैस होने पर भी आलोचना झेलनी पड़ती है, तो अब अंबाती ने इस बात का सीधा और करारा जवाब देकर सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने एक्स पर साफ शब्दों में ऐलान कर दिया है कि तीनों काल के लिए धोनी की प्रशंसक है। अगर कोई इस बारे में कुछ कहता है, तो उन्हें खास फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि 

"मैं थाला का प्रशंसक था..मैं थाला का प्रशंसक हूं, मैं हमेशा थाला का प्रशंसक रहूंगा.. कोई कुछ भी सोचे या करे, इससे एक प्रतिशत भी फर्क नहीं पड़ेगा. इसलिए कृपया पेड पीआर पर पैसा खर्च करना बंद करें और उसे दान में दें। इससे बहुत से वंचित लोगों को लाभ मिल सकता है।" 

Ambati Rayudu की हुई थी नवजोत सिंह सिद्धू संग नोकझोक

अंबाती रायडू का ये ट्वीट नवजोत सिंह सिद्धू की बात का जवाब माना जा रहा है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स वाले मैच में अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच नोकझोक हो गई थी। जब मैच में धोनी बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब अंबाती ने उनकी तारीफ की थी। जिसके बाद पूर्व भारतीय ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर उस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था। "धोनी क्रिकेट खेलने आए हैं गुरु? युद्ध लड़ेंने नहीं।" कॉमेट्री के दौरान दोनों के बीच छोटी सी बहस भी हुई थी। बहस की वजह ये थी कि रायुडू ने सिद्धू पर लगातार समर्थित टीम के संबंध में वफादारी बदलने का आरोप लगाते हुए  उन्हें गिरगिट करार दिया। अंबाती रायडू अपनी टिप्पणी के बाद हंसने लगे थे, जबकि सिद्धू ने इसपर रिएक्शन देते हुए कहा था कि

 "आप जो कह रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है। गिरगिट अगर किसी रिका आराध्यदेव है तो वह तुम्हारा है।"

देखें ट्वीट-

ये भी पढ़ें- "हार्दिक को रोहित की सलाह लेने की जरूरत नहीं...", अंबाती रायडू की जुबान पर नहीं कंट्रोल, अब भड़काऊ बयान देकर मचाया बवाल

Ambati Rayudu MS Dhoni Navjot Singh Sidhu IPL 2025