SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 27वें मुकाबले में उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत पंजाब किंग्स से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार (12 अप्रैल) को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगी। शुरुआती चार हार के बाद कमिंस एंड कंपनी जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, तो पंजाब किंग्स भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। अगर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) को इस मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो फिर उनकी प्लेऑफ में जगह बनाने की राह और भी मुश्किल हो सकती है। मगर मैच से पहले चलिए आपको बताते हैं हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी।
हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी?/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/11/ANmqspbdCmrFgp7emTt1.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) पर हेड टू हेड आंकड़ों में अपना एक तरफा दबदबा बनाए रखा है। दोनों के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 23 बार भिड़ंत देखने को मिली है, जिसमें से 16 बार सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी है, तो सिर्फ सात बार पंजाब किंग्स मैच जीतने में सफल रहा है। यानी हेड टू हेड में एसआरएच की टीम पंजाब किंग्स पर काफी भारी है। वहीं, लास्ट पांच मैचों की बात करें तो यहां पर भी पलड़ा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) का ही भारी रहा है क्योंकि अंतिम पांच मैचों में से चार बार ऑरेंज आर्मी ने बाजी मारी है, तो सिर्फ एक बार पंजाब किंग्स को एसआरएच के विरुद्ध जीत मिली है।
आईपीएल 2025 में दोनों की स्थिति
भले ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) ने हेड टू हेड आंकड़ों पर पंजाब किंग्स के ऊपर अपना दबदबा बनाए रखा है, लेकिन इस सीजन दोनों टीमों की वर्तमान स्थिति की बात करें, तो यहां पर पलड़ा पंजाब किंग्स का काफी भारी दिखाई दे रहा है। दरअसल, पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस सीजन अभी तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीन मैचों में उन्हें जीत मिली है, तो सिर्फ एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल की दौड़ में यह टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) ने इस सीजन एकमात्र जीत राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 50 रन से हासिल की थी, लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार चार मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। एसआरएच पॉइंट्स टेबल की लिस्ट में अंतिम पायदान पर विराजमान है।
ये भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक ने कोच बनते ही तैयार किया 360 बल्लेबाज, RCB को पहला टाइटल जीतकर किंग कोहली का सपना करेगा पूरा !
ये भी पढ़ें- ''यह मेरा घर है, मैं यहां पला-बढ़ा हूं'', चिन्नास्वामी में RCB को हराने के बाद केएल राहुल भरी हुंकार, पोस्टर बॉय विराट कोहली को दिखाया आईना