दिनेश कार्तिक ने कोच बनते ही तैयार किया 360 बल्लेबाज, RCB को पहला टाइटल जीतकर किंग कोहली का सपना करेगा पूरा !
Published - 11 Apr 2025, 09:37 AM

Dinesh Karthik: रॉयल्स चैंलेंर्स बैंगलर (RCB) ने आईपीएल 2025 में अभी तक खेले गए मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम नए कप्तान रजत पाटीदार की कप्तानी में तेजी से जीत अर्जित कर रही है. 5 में से 3 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई है.
वहीं आरसीबी के बैटिंग कोच और मेंटॉर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) खिलाड़ियों के साथ मैदान पर काफी मेहनत कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक ऐसे होनहार खिलाड़ी को तैयार किया है जो 360 बल्लेबाज के रूप में उभरकर सामने आया है. आइए आपतो बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...
अपने नेतृत्व में Dinesh Karthik ने किया तैयार 360 बल्लेबाज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/11/GdFxCz300BUxRT2CpC3O.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें सीजन का कारवां धीरे- धीरे अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान 25 मुकाबले जा चुके हैं. जिसमें युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी साबित किया है. वहीं पिछले 17 सालों से आईपीएल का खिताब जीतने का सपना देख रही है RCB को एबी डिविलियर्स के बाद दूसरा 360 बल्लेबाज मिलने जा रहा है.
खासकर टी20 360 बल्लेबाज आम बैटर्स से काफी घातक साबित होते हैं. क्योंकि, उनके पास मैदान के चारों ओर रन बटोरे की कला हासिल होती है. जिनके लिए मैदान पर फिल्डिंग लगाना भी कप्तान के लिए मुश्किल साबित होता है.
सूर्यकुमार यादव और एबी डिविलियर्स इस कला के माहिर थे. वहीं अब आईसीबी को भी विकेटकीपर जितेश शर्मा 360 बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि, उन्होंने इस सीजन में अपनी छोटियों पारियों के दौरान इस कला का प्रदर्शन किया है. उसके पास एक से बढ़कर एक शॉट्स है.
जितेश शर्मा ने 360 बैटिंग पर कही ये दिलचस्प बात
आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. कार्तिक भी खिलाड़ियों पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान डीके खास ट्रैनिंग दे रहे हैं ताकि बल्लेबाज मैज के दौरान अपना बेस्ट दे सकते.
इस दौरान जितेश शर्मा ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. बता दें कि जितेश ने मुंबई के खिलाफ 19 गेंदों में 40 और रनों की तूफानी पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के पास पहुंचा दिया. बता दें कि उनकी बैटिंग पहले से ज्यादा बदलाव देखने को मिला है वह मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलने में कोई गुरेज नहीं करते हैं. वहीं जितेश ने 360 बैटिंग को लकर कहा,
''मैं दिनेश कार्तिक की निगरानी में कड़ी मेहनत कर रहा हूं. वह बैटिंग को नया रूप देना चाह रहे हैं.मैं जो अभी शॉट्स खेल रहा हूं. उन्हें मैदान के चारों ओर खेल सकता हूं. जैसे 360 डिग्री. मैं नई भूमिका में अपनी नई बैटिंग को इंजॉय कर रहा हूं''
Tagged:
IPL 2025 RCB jitesh sharma Dinesh Karthik