अफ़ग़ानिस्तान को फिसड्डी समझकर चुनी गई भारत की C टीम, प्रभसिमरन सिंह और ध्रुव जुरेल समेत 5 IPL सितारों को मौका

Published - 16 Mar 2025, 07:56 AM

IND vs AFG T20I Series 2026

IND vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत का हर फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा था, लेकिन आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट में ऐसा हो न सका। मगर अब एक बार फिर भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20आई सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारत की टीम का चयन कर लिया गया है। इस टीम में प्रभसिमरन सिंह और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) समेत पांच आईपीएल सितारों को मौका दिया गया है। चलिए एक नजर डालते हैं भारत के स्क्वाड पर।

IND vs AFG: प्रभसिमरन सिंह और ध्रुव जुरेल को मौका

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच यह सीरीज सितंबर महीने में खेली जाएगी, जिसके लिए टीम का चयन आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर किया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि अफगानिस्तान के खिलाफ बीसीसीआई अपनी सी टीम को मैदान पर उतार सकता है, जिसमें प्रभसिमरन सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel), साई किशोर, मोहसिन खान और युद्धवीर सिंह को शामिल किया जा सकता है। जबकि इसके अलावा अन्य युवाओं को भी इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है। बता दें कि, जहां अफगानिस्तान अपनी स्ट्रांग टीम को मैदान पर उतारेगा तो वहीं, टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भारत की सी टीम को मैदान पर उतार सकती है।

IND vs AFG: शुभमन को मिल सकती है कप्तानी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20आई फॉर्मेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं तो वहीं, दूसरी तरफ शुभमन गिल को भारत के अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। यही कारण है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान नियुक्त कर सकते हैं, तो वहीं, उप कप्तान की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को सौंपी जा सकती है।

ध्रुव (Dhruv Jurel) ने भले ही भारत के लिए अधिक मुकाबले नहीं खेले हैं, लेकिन जब तक यह सीरीज खेली जाएगी जब तक वह भारत के लिए कई मुकाबलों का अनुभव हासिल कर चुके हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच यह सीरीज सितंबर 2026 में खेली जाएगी। हालांकि, अभी तक इस सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया है, तो वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज का आयोजन दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किया जा सकता है।

IND vs AFG: भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, शुभमन गिल (कप्तान), तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर/ उप कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, मयंक यादव, कमलेश नगरकोटी, देवदत्त पडिक्कल, साई किशोर, मोहसिन खान और युद्धवीर सिंह।

नोट- यह भारत की सिर्फ संभावित 15 सदस्यीय टीम है, जिसका चयन उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- 3 वनडे खेलने आ रही है दक्षिण अफ्रीका, बिना रोहित-विराट के तैयार हुई टीम इंडिया, 3 सुपरस्टार की वापसी तय!

ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स का गेम चेंजर साबित होगा ये खिलाड़ी, सालों से खा रहा है गालियां, अब मिलेगी तालियां

Tagged:

team india IND vs AFG Dhruv Jurel Prabhsimran Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.