3 वनडे खेलने आ रही है दक्षिण अफ्रीका, बिना रोहित-विराट के तैयार हुई टीम इंडिया, 3 सुपरस्टार की वापसी तय!
Published - 16 Mar 2025, 07:01 AM

Table of Contents
Team India: इस साल भारत को दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज आयोजित की जाएगी, जिसके लिए साउथ अफ्रीका को भारत का दौरा करना है। भारतीय टीम (Team India) के लिए यह सीरीज बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि इसमें भारत के दो सबसे मजबूत स्तंभ विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा खेलते दिखाई नहीं देंगे, लेकिन बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में तीन सुपर स्टार खिलाड़ियों की वापसी करवा सकते हैं। साथ ही इस दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम भी सामने आ चुकी है।
रोहित-विराट को मिलेगा आराम!
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह सीरीज नवंबर-दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी। यह सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी, जिसके लिए भारत के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के हेड को गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस सीरीज में युवाओं को आजमा सकते हैं, जिसके चलते वह इन दोनों दिग्गजों के बिना मैदान पर उतरने की तैयारी कर सकते हैं। बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है, लेकिन अब इस सीरीज के बाद बीसीसीआई भविष्य के रोहित और विराट को तैयार करने में जुट जाएगी।
इन सुपर स्टार खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच गौतम गंभीर तीन युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, जिसमें रिंकू सिंह, रियान पराग और तिलक वर्मा शामिल हैं। टी20 में अपनी जगह स्थापित कर चुके रिंकू ने भारत के लिए नंबर 6 पर दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55 रन बनाए हैं। वहीं, तिलक वर्मा भारत के लिए चार वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 68 रन दर्ज है।
तिलक भारत के लिए वनडे में एक अर्धशतक ठोक चुके हैं। वहीं, रियान पराग को भी इस सीरीज में मौका मिल सकता है। रियान ने भारत के लिए सिर्फ एक मुकाबला खेला है, जिसमें बल्ले से उन्होंने 15 रन बनाए हैं, तो गेंद से तीन विकेट झटके हैं। खास बात यह है कि रियान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं, जिसका फायदा यकीनन कप्तान इस सीरीज में उठा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और साई किशोर।
नोट- यह भारत की सिर्फ संभावित 15 सदस्यीय टीम है, जिसका चयन उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स का गेम चेंजर साबित होगा ये खिलाड़ी, सालों से खा रहा है गालियां, अब मिलेगी तालियां
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने लगा डाली स्टार स्पोर्ट्स की क्लास, बोले- "मैच में मेरे छोले-भटूरे नहीं बल्कि..."
Tagged:
Virat Kohli Rohit Sharma IND vs SA 1st ODI team india IND VS SA