विराट कोहली ने लगा डाली स्टार स्पोर्ट्स की क्लास, बोले- "मैच में मेरे छोले-भटूरे नहीं बल्कि..."
Published - 16 Mar 2025, 05:47 AM

Table of Contents
Virat Kohli: के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कैंप के साथ जुड़ चुके हैं। टीम के साथ जुड़ने के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) का एक इंटरव्यू भी सामने आया है, जिसमें वह ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स की जमकर क्लास लेते दिखाई दे रहे हैं। इस इंटरव्यू में विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टरों को दो टुक जवाब देते हुए कहा कि यहां पर चर्चा इस बात की नहीं होनी चाहिए कि मैच से पहले मैंने छोले-भटूरे खाये हैं या नहीं या फिर मेरे फेवरेट छोले-भटूरे दिल्ली में कौन सी जगह है।
छोले-भटूरे पर भड़के किंग कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) अंडर 19 के दिनों से ही खूब चर्चाओं में रहे हैं और यही कारण है कि उन्हें साल 2008 में पहली बार भारत की सीनियर टीम में खेलने का मौका मिला और इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देगा। कोहली ने भारतीय टीम में खेलने के लिए हमेशा ही अपनी फिटनेस में विराटस्टैंडर्ड सेट किया है मगर इसके बावजूद लोग उनके पसंदीदा खाने को लेकर कई बार सवाल पूछते रहते हैं। यही सवाल एक बार फिर किंग कोहली से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में पूछा गया, जिसपर विराट कोहली भड़क गए और कहा कि
''एक ब्रॉडकास्टर शो में क्रिकेट के बारे में बात होनी चाहिए, न कि इस बारे में कि मैंने कल दोपहर में क्या खाया था या फिर दिल्ली में मेरे पसंदीदा छोले-भटूरे कौन से थे? क्रिकेट मैचों में ऐसा नहीं हो सकता। इसके बजाय, आप इस बारे में बात कर सकते हैं कि एक एथलीट किस दौर से गुजर रहा है।"
पहले खिताब कर रही है आरसीबी इंतजार
विराट कोहली (Virat Kohli) साल 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं, लेकिन इसके बावजूद यह टीम अभी तक आईपीएल का खिताब जीतने में असफल रही है। विराट कोहली ने साल 2011- 2023 के बीच 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी संभाली है, जिसमें उन्होंने 66 मैच जीते हैं तो 70 में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने साल 2016 का खिताबी मुकाबला खेला था, लेकिन फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया था।
इस बार विराट कोहली चाहेंगे की उनकी टीम को इस बार वह पहला खिताब जिताकर ही दम लें। खास बात यह है कि विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल का रहा था। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने 54.50 की दमदार औसत से 218 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। विराट चाहेंगे कि जो फॉर्म उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दिखाया था वह आईपीएल में भी बरकरार रहे।
ये भी पढ़ें- T20I रिटायरमेंट से विराट कोहली लेंगे U-टर्न, इस दिन फिर से करने जा रहे हैं टीम में वापसी
Tagged:
Virat Kohli latest statement Virat Kohli