"मैं दुनिया को दिखता नहीं हूं...", LSG खेमे से जुड़ते ही ऋषभ पंत ने तोड़ी चुप्पी, जहीर खान से कह डाली दिल की बात, VIDEO वायरल

Published - 16 Mar 2025, 05:08 AM

I am not visible to the world Rishabh Pant broke his silence after he joined LSG camp spoke to Zahee...

Rishabh Pant: भारत में 22 मार्च से क्रिकेट का त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण की शुरुआत होने वाली है। हर खिलाड़ी मुकाबले से पहले अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ चुके हैं। वहीं, 27 करोड़ी ऋषभ पंत भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे से जुड़ चुके हैं। एलएसएजी के साथ जुड़ते हुए ऋषभ पंत ने जहीर खान को अपने दिल की एक बात कह डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में पंत (Rishabh Pant) कहते दिखाई देते हैं कि "मैं दुनिया को दिखता नहीं हूं।

पंत ने कही ये बात

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस साल आयोजित मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी हैं, तो वहीं, वह इस साल लखनऊ की कप्तानी भी करते दिखाई देंगे। पंत के खेमे से जुड़ने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें पंत गाना गाते दिखाई देते हैं। इस वीडियों में पंत यंग स्टनर्स का अफसाने गाना गाते दिखाई देते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पंत इस गाने की कुछ लाइने गुनगुनाते दिखाई देते हैं और इस दौरान वह जहीर खान को भी देखते हैं।

24 मार्च को खेलेगी पहला मुकाबला

22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल की शुरुआत से पहले ही सभी खिलाड़ी अपने-अपने दल के साथ जुड़ चुके हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च को गत विजेता केकेआर और आरसीबी के बीच घमासान मुकाबले से होगा। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। खास बात यह है कि पंत (Rishabh Pant) एलएसजी की कप्तानी की शुरुआत वह अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करते दिखाई देंगे, जिसकी कप्तानी की जिम्मेदारी इस साल अक्षर पटेल संभालते दिखाई देंगे। देखना दिलचस्प होगा कि पंत अपनी कप्तानी में लखनऊ को खिताब जीतना में सफल रहते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें- जोस बटलर की जगह ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान, पिछले 2 साल से इंग्लैंड टीम में नहीं मिली जगह, अचानक बदली किस्मत

ये भी पढ़ें- NZ vs PAK: न्यूजीलैंड में पाकिस्तान ने झेली ज़िल्लत, 100 रन भी नहीं पाई सलमान आग़ा की टीम, 9 विकेट से गंवाया पहला मुकाबला

Tagged:

zaheer khan rishabh pant LSG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.