जोस बटलर की जगह ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान, पिछले 2 साल से इंग्लैंड टीम में नहीं मिली जगह, अचानक बदली किस्मत
Published - 16 Mar 2025, 04:43 AM

Table of Contents
जोस बटलर (Jos Buttler) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी मैच खेलने से पहले इस बात की पुष्टी कर दी थी कि वह व्हाइट बॉल क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने जा रहे हैं. अब बटलर वनडे और टी20 के कप्तान नहीं. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम को नए कप्तान की तलाश है. ऐसे में एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि जोस बटलर की जगह इस खिलाड़ी को कैप्टेन चुना जा सकता है
ये खिलाड़ी Jos Buttler की जगह बनेगा नया कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/16/z6xe2CFqzubKO9hTBO6r.jpg)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फेवरेट माना जा रहा था. लेकिन,जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में टीम से सबसे फिसड्डी प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैच खेले. जिनमें सभी मुकाबले में शर्मनाक हार मिली.
जिसके बाद जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ी थी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने जोस बटलर की जगह ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान, पिछले 2 साल से इंग्लैंड टीम में नहीं मिली जगह, अचानर बदली किस्मत 33 साल के सैम बिलिंग्स (Sam Billings) को वनडे और टी20 की कप्तानी सौंपी जा सकती है
SAM BILLINGS WANTS TO BECOME ENGLAND'S NEW WHITE BALL CAPTAIN..!!!! (BBC Sport). pic.twitter.com/PSIaKvp9Bm
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 15, 2025
सैम बिलिंग्स बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार है
सैम बिलिंग्स (Sam Billings) लंबे समय से इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था. तब से उनकी वापसी नहीं हो पाई. लेकिन, टीम में वापसी करना चाहते हैं. इस बीच उन्होंने इंग्लैंड टीम का कप्तान बनने को लेकर अपनी राय सांझा करते हुए कहा कि
''अगर मुझे कप्तानी का मौका मिलता है तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी. मुझे लगता है कि मैं टीम के लिए कुछ बेहतर कर सकता हैं. हां तक कप्तान बनने की बात है, मैंने एक लीडर के तौर पर पिछले दो साल में अपने करियर को खूब इंजॉय किया है। मुझे कप्तान के रूप में सफलता भी मिली है.''
द हंड्रेड में ओवल इनविंसिबल को जीता चुके हैं खिताब
सैम बिलिंग्स (Sam Billings) के कप्तानी के अनुभव पर नजर डाले तो वह द हंड्रेड में ओवल इनविंसिबल टीम की कप्तानी कर चुके है. उन्होंने अपनी कैप्टेंसी में टीम को खिताब भी जीताया है. सैम इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 28 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 702 रन बनाए हैं. जबकि 3 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 66 रन ही बना सके. वहीं 37 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 2 अर्धशतक की मदद से 478 रन बनाए.
Tagged:
England Cricket Team jos buttler sam billings