NZ vs PAK: न्यूजीलैंड में पाकिस्तान ने झेली ज़िल्लत, 100 रन भी नहीं पाई सलमान आग़ा की टीम, 9 विकेट से गंवाया पहला मुकाबला
Published - 16 Mar 2025, 04:42 AM

Table of Contents
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड दौरे (NZ vs PAK) पर भी अपनी फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की गैरमौजूदगी में टी20 सीरीज खेलने के लिए उतरी पाक टीम ने रविवार को क्राइस्टचर्च में पहला टी20 मैच खेला, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए उसने 91 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम ने 10.1 ओवर में 92 रन बनाकर 9 विकेट से मुकाबला (NZ vs PAK) अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान टीम ने करवाई अपनी फजीहत
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने पहले बल्लेबाजी के लिए पाकिस्तान को न्योता दिया, जिसके बाद उनकी पारी 18.4 ओवर में 91 रनों पर ही सिमट गई। खुशदिल शाह, आग़ा सलमान और जहानदाद खान के अलावा कोई भी बल्लेबाज दस रन का आंकड़ा नहीं छू सका। इन तीनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 32 रन, 18 रन और 17 रन बनाए। इस दौरान मोहम्मद हारिस और हसन नवाज बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए, जबकि इरफान खान, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद अली के बल्ले से 1-1 रन निकले।
91 रन पर सिमट पाकिस्तान की पारी
शादाब खान ने 3 रन, अब्दुल संद ने 7 रन और अबरार अहमद ने 2 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से डफ़ी ने धमाल मचाते हुए चार विकेट झटकी। हसन नवाज़, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी और अबरार अहमद का विकेट उनके नाम रहा। उनके अलावा काइल जेमिसन के हाथ तीन विकेट लगी। जैकरी फॉक्स एक विकेट ले पाए। ईश सोढ़ी ने दो विकेट निकाला। जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम (NZ vs PAK) की शुरुआत कमाल की रही। टिम साइफ़र्ट और फिन ऐलन ने धुआंधार बल्लेबाजी कर अर्धशतकीय साझेदारी की।
न्यूजीलैंड के हाथ लगी शानदार जीत
टिम साइफ़र्ट ने 29 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए। उनके अलावा फिन ऐलन 29 रन और टिम रॉबिन्सन 18 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने मैच 9 विकेट से जीत लिया। बता दें कि टी20 क्रिकेट में यह पाकिस्तान का कीवी टीम के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान के 11 खिलाड़ी मिलकर 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। अपने इस प्रदर्शन की वजह से टीम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है।
Tagged:
Michael Bracewell Agha Salman NZ vs PAK