श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए लप्पू सी 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, बुमराह-गिल को आराम, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू!

Team India: श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20आई टीम लगभग पक्की हो चुकी है। इस सीरीज के लिए जहां जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल का आराम दिया जा सकता है तो वहीं, अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को डेब्यू का मौका.....

author-image
CA Hindi Author
New Update
Arjun Tendulkar Debut vs SL

Team India: भारत ने साल 2024 में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां उन्हें वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका दौरा करने पहुंची भारतीय टीम को श्रीलंका ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 से हरा दिया था, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। वहीं, अब टीम इंडिया के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा अवसर है। दरअसल, श्रीलंका को भारत का दौरा करना है जहां दोनों देशों के बीच 3 मैच की टी20आई सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय टीम चुनी जा चुकी है! जहां बुमराह-गिल को आराम दिया गया है, तो अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को डेब्यू का मौका मिला है।

अर्जुन करेंगे डेब्यू!

Arjun Tendulkar Debut

मास्टर ब्लास्टर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस समय घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। गोवा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ-साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी भी करते हैं। अर्जुन ने अब तक 24 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27 विकेट हासिल किए हैं, जबकि 24 मैच की 11 पारियों में उन्होंने 119 रन बनाए हैं।

अर्जुन आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस की तरफ से 5 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट हासिल किए हैं, तो इतने ही मैचों की एक पारी में 13 रन बनाए हैं। अर्जुन (Arjun Tendulkar) अगर आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो फिर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

बुमराह-गिल को आराम

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच यह टी20आई सीरीज दिसंबर 2026 में खेली जाएगी, जिसमें भारतीय टीम (Team India) के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, तो उनके साथ ही भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भी आराम मिल सकता है। दरअसल, इस सीरीज के बाद भारत को 2027 में वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है और बीसीसीआई बिल्कुल नहीं चाहेगी कि उनके अहम खिलाड़ी इस सीरीज में चोटिल हो, जिसके चलते वह इस दौरे पर इंडिया सी टीम मैदान पर उतार सकती है।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

यशस्वी जायसवाल (कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), आर्यन जुरेल (विकेट कीपर), साई सुदर्शन, मुशीर खान, साई किशोर, यश दयाल, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, ऋतिक शौकीन, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और अर्जुन तेंदुलकर।

ये भी पढ़ें- पहले IPL 2025 ऑक्शन में हुई जेम्स एंडरसन की घनघोर बेइज्जती, अब इस लीग में भी रहे अनसोल्ड, 3 महीने में 2 बार टूटा दिल

ये भी पढ़ें- IPL 2025 खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने देश को दिया धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार कर अब आ रहा भारत

team india Arjun Tendulkar shubman gill IND vs SL