पहले IPL 2025 ऑक्शन में हुई जेम्स एंडरसन की घनघोर बेइज्जती, अब इस लीग में भी रहे अनसोल्ड, 3 महीने में 2 बार टूटा दिल

Published - 14 Mar 2025, 05:37 AM

James Anderson

James Anderson: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मई 2024 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले लिया था। वह दुनिया के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में 700 से अधिक विकेट हासिल किए हैं, तो दुनिया के तीसरे सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में भी एंडरसन (James Anderson) तीसरे स्थान पर हैं। इतने शानदार आंकड़े होने के बावजूद पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में जेम्स एंडरसन को नहीं खरीदा गया और अब एक और लीग में इस दिग्गज पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव तक नहीं दिया है।

James Anderson को नहीं मिला खरीदार

भारत में खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में 42 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को कोई भी खरीदार नहीं मिला था। इसके बाद उन्होंने द हंड्रेड टूर्नामेंट में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया मगर यहां भी उनपर किसी भी फ्रेंचाइजी ने भाव तक नहीं डाला। बता दें कि पांच अगस्त 2025 से द हंड्रेड टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है, जिसमें दुनिया के कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते दिखाई देंगे। साथ ही 100 गेंदों के इस खेल में गेंद और बल्ले का जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

ऐसा रहा है एंडरसन का करियर

पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपने 20 साल से अधिक अंतरराष्ट्रीय करियर में कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स को स्थापित किया है। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जिसके बाद से उन्होंने अपने देश के लिए 188 टेस्ट मैच की 350 पारियों में 704 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, एंडरसन (James Anderson) इंग्लैंड के लिए 194 वनडे मैच भी खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 269 विकेट चटकाए हैं। जबकि इस दिग्गज ने अपने 20 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में मात्र 19 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 18 विकेट उनके नाम दर्ज है।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने देश को दिया धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार कर अब आ रहा भारत

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, 1-2 नहीं बल्कि इतने महीने के लिए क्रिकेट से हुआ बाहर

Tagged:

James Anderson IPL 2025 Auction IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.