चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, 1-2 नहीं बल्कि इतने महीने के लिए क्रिकेट से हुआ बाहर

Published - 14 Mar 2025, 04:48 AM

Mark Wood ENG

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर 12 साल के सूखे को समाप्त कर दिया है। 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का खिताब उठाने वाली भारतीय टीम ने इस बार रोहित शर्मा के अंडर खिताब को अपने नाम किया है। मगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की समाप्ति के बाद ही एक खिलाड़ी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अब यह खिलाड़ी एक या दो नहीं बल्कि कई महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकता है। अब यह खिलाड़ी कई महीनों तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहेगा।

इतने महीनों तक नहीं खेल पाएगा क्रिकेट

हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) समाप्त हुई है, जिसमें इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था। जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीता था और आठवें स्थान पर टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) फिनिश किया था। वहीं, अब इंग्लैंड को एक और करारा झटका लगा है। अंग्रेजों का मैच विनर खिलाड़ी चोट के चलते चार महीनों तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहने वाला है।

यह मैच विनर खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मार्क वुड हैं जो कि घुटने की चोट के कारण चार महीनों तक मैदान से बाहर रहने वाले हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने खुद इस बात को साझा किया है। हाल ही में मार्क वुड ने अपने घुटने की सर्जरी करवाई है। दरअसल, 26 फरवरी को अफगानिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान वुड चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने बिना वक्त गंवाए अपने घुटने की सर्जरी करवा ली थी।

टेस्ट सीरीज का नहीं होंगे हिस्सा!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खत्म हो चुकी है और अब आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है जहां दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज आयोजित की जाएगी। इस सीरीज की मेजबानी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड करता दिखाई देगा, तो नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र की शुरुआत भी इसी सीरीज से होगी। यह सीरीज 20 जून से 4 अगस्त के बीच खेली जाएगी और मार्क वुड जुलाई के अंत तक मैदान पर वापसी कर सकते हैं, जिसके बाद यह पक्का हो गया है कि वुड भारत के खिलाफ इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। यह खबर जहां इंग्लिश फैंस के लिए हैरान करने वाली है तो वहीं, दूसरी तरफ भारतीय फैंस वुड के बाहर होने पर थोड़ा खुश होंगे।

सर्जरी के बाद बोले वुड

इंग्लैंड के सुपरफास्ट गेंदबाज मार्क वुड ने सर्जरी के बाद कहा कि मैं बीते कुछ वर्षों की शुरुआत के बाद से अभी तक हर प्रारूप में इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। इसके बाद काफी लंबे समय तक बाहर रहना मेरे लिए दुखी करने वाला है। मैं सर्जन, डॉक्टरों, कर्मचारियों और मेरे इंग्लिश साथियों और कोचों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं और मैं वापसी के लिए बिल्कुल भी इंतजार नहीं कर सकता हूं। साल 2025 हमारे से काफी महत्वपूर्ण साल रहने वाला है, जिसमें मैं अपना योगदान देने के लिए बेताब हूं।

ये भी पढ़ें- राजस्थान रॉयल्स से जुड़ते ही राहुल द्रविड़ का हुआ बुरा हाल, टूटा बायां पैर, बैसाखी के सहारे चलने को हुए मजबूर

ये भी पढ़ें- दीपक हुड्डा ने 598 मिनट तक गेंदबाजों को धोया, 25 चौके और 6 छक्के जड़कर बना डाले इतने रन

Tagged:

Champions trophy 2025 Mark Wood
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.