Rahul Dravid: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से चंद दिनों पहले राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। यह मुश्किल किसी और की वजह से नहीं बल्कि राजस्थान के मुख्य हेड कोच राहुल द्रविड़ की वजह से बढ़ी है। सोशल मीडिया मंच पर राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक वीडियो को साझा किया है, जिसमें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बैसाखी के सहारे चलते दिखाई दे रहे हैं, तो उनके बाएं पैर में वॉकर बूट बंधा हुआ है।
फैंस कर रहे हैं द्रविड़ की तारीफ
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/14/A6cvysNfIk7H3P8JETxC.jpg)
22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी, तो राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला 23 मार्च दोपहर को सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा, जिसमें अब कुछ ही समय बचा हुआ है, जिसके चलते राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बैसाखी के सहारे मैदान पर आना बड़ा। फैंस सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ के इस जज्बे की जमकर सराहना कर रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) गोल्फ कार्ट में बैठकर आ रहे हैं और उनके चेहरे इस हालत में भी मुस्कान बनी हुई है।
वह बैसाखी के सहारे गोल्फ कार्ट से नीचे उतरते हैं और फिर नेट्स की ओर जाते हैं। इस दौरान वह अभ्यास के दौरान मौजूद खिलाड़ियों से मिलते हैं और फिर खिलाड़ियों को अभ्यास करते देखते हैं। बता दें कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ रियान पराग बल्लेबाजी के कुछ टिप्स लेते दिखाई देते हैं तो यशस्वी जायसवाल भी अपनी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा करते हैं। इसके अलावा द्रविड़ के साथ मध्यम तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे भी सलाह लेते दिखाई देते हैं।
इस तरह हुए द्रविड़ चोटिल
भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) क्रिकेट खेलते हुए घायल हो गए थे। दरअसल, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के ग्रुप 3 लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में द्रविड़ अपने 16 साल के बेटे अन्वय के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। यह दोनों विजया क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। पारी के 18वें ओवर में एक रन चुराने के चक्कर में द्रविड़ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके बाद वह तुरंत मैदान के बाहर चले गए। बता दें कि इस मैच में राहुल द्रविड़ के बल्ले से 28 गेंदों पर 29 रन की पारी देखने को मिली थी, जिसमें उन्होंने 6 चौके मारे थे। वहीं उनके बेटे अन्वय ने 22 रन बनाए थे।
ये भी पढे़ं- दीपक हुड्डा ने 598 मिनट तक गेंदबाजों को धोया, 25 चौके और 6 छक्के जड़कर बना डाले इतने रन
ये भी पढे़ं- बांग्लादेश का दौरा करने वाली है टीम इंडिया, 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम में 6 खूंखार स्पिनरों को मौका