बांग्लादेश का दौरा करने वाली है टीम इंडिया, 3 वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम में 6  खूंखार स्पिनरों को मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद ही बांग्लादेश का दौरे करने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) फाइनल हो चुकी है। इस दौरे पर भारत 6 खूंखार स्पिनरों के साथ जाएगा।

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs BAN ODI Match 2025

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद भारत को इसी साल बांग्लादेश का दौरा करना है। साल 2022 के बाद पहली बार भारत बांग्लादेश का दौरा करने वाली है। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद यह भारत की पहली एकदिवसीय श्रृंखला होने वाली है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम चुन ली गई है। खास बात यह है कि तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए स्क्वाड में 6 खूंखार स्पिनरों को मौका दिया गया है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा को भी इस सीरीज से बाहर किया जा सकता है।

6 खूंखार स्पिनरों को दिया मौका

IND vs BAN ODI Match 25

भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। इस ट्रॉफी में भारतीय स्पिनरों ने अहम किरदार अदा किया था, जिसके बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भी इसी रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकती है, जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर एक साथ छह स्पिनरों को मौका दे सकते हैं, जिसमें मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और बाएं हाथ के दो स्पिनर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है। रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को छोड़कर बाकी के चारों स्पिनर ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया था।

क्यों चुने जाएंगे 6 स्पिनर?

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए छह स्पिनरों को चुनना टीम इंडिया (Team India) के लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि बांग्लादेश की पिचें भी भारत की तरह ही हैं, जहां पर तेज गेंदबाजों से अधिक स्पिनरों को मदद मिलती है, जिसके चलते हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता एक साथ छह स्पिनरों के साथ जा सकते हैं। वहीं, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए निचले क्रम में आकर अहम पारियां भी खेल सकते हैं जबकि वह अपने कोटे के दस ओवर डालने का दम भी रखते हैं।

कप्तान में भी होगा बदलाव!

भारत को यह वनडे सीरीज अगस्त 2025 में खेलनी है, जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विराट कोहली को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है। दरअसल, यह दोनों बल्लेबाज भारत के लिए कई महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और इसके बाद उन्हें आईपीएल 2025 में भी सभी मैच खेलने हैं और इसके बाद भारतीय टीम (Team India) को रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी और इस दौरे की समाप्ति के बाद ही भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस थकान भरे शेड्यूल के चलते बीसीसीआई इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है और टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है जो कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के उप कप्तान थे।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मयंक यादव।

डिस्क्लेमर- यह भारत की सिर्फ संभावित 15 सदस्यीय टीम है जो बांग्लादेश का दौरा कर सकती है। अभी तक बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे के लिए आधिकारिक तौर पर स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका से 2 टेस्ट खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, तो शुभमन नहीं ये खिलाड़ी उपकप्तान

ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक के पिता के इशारे पर चलता है BCCI

team india kuldeep yadav IND vs BAN