दक्षिण अफ्रीका से 2 टेस्ट खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, तो शुभमन नहीं ये खिलाड़ी उपकप्तान
Published - 13 Mar 2025, 08:01 AM

Table of Contents
Team India: भारत के लिए साल 2025 बेहद खास रहने वाला है। इस साल भारत को कई अहम सीरीज में खेलनी है, जिसमें एक सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी खेली जाएगी। इस साल साउथ अफ्रीका को दो टेस्ट के लिए भारत का दौरा करना है, जिसके लिए टीम इंडिया अभी से तैयार हो चुकी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है तो उप कप्तान शुभमन गिल नहीं बल्कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को बनाया जा सकता है। बता दें कि भारत के लिए यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल के लिए बेहद खास रहने वाली है।
बुमराह बनेंगे कप्तान!
भारतीय टीम (Team India) के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल पीठ की इंजरी से जुझ रहे हैं, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि, वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर-दिसंबर 2025 में खेली जाने वाली यह दो टेस्ट की सीरीज से पहले पूरी तरह से स्वस्थ होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं। इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल, बुमराह काफी लंबे समय से टेस्ट टीम (Team India) के उप कप्तान हैं और रोहित के बाद उन्हें ही टेस्ट टीम के अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, जिसके बाद उनका कप्तान बनना तय है।
शुभमन गिल नहीं बनेंगे उप कप्तान
वनडे में भारत के लिए तबाही मचाने वाले 25 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन सफेद कपड़ों में उतना खास नहीं रहा है, जितनी उनसे अपेक्षा की जाती रही है। शुभमन गिल ने भारत के लिए 32 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनकी औसत महज 35 की है। उनका प्रदर्शन टेस्ट में लगातार गिरता जा रहा है, जिसके बाद उनका टेस्ट टीम (Team India) का उप कप्तान बनना बेहद मुश्किल है। वहीं, टेस्ट में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल, इस फॉर्मेट में पंत बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं, जिसका परिचय वह ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आखिरी मैच में दे चुके हैं। साथ ही उनका प्रदर्शन इस फॉर्मेट में बेहद कमाल का भी रहा है, जिसके बाद उनका उप कप्तान बनाना तय माना जा रहा है।
तनुष-सौरभ को मिल सकता है मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तनुष कोटियान और उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सौरभ कुमार को डेब्यू का मौका मिल सकता है। सौरभ बल्ले के साथ-साथ गेंदों से भी धमाल मचाने के लिए जाने जाते हैं, तो वहीं, दूसरी तरफ भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बीच सीरीज संन्यास लेने के बाद तनुष कोटियान का चयन किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों खिलाड़ियों को प्रोटियाज के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल सकता है।
भारत की संभावित 17 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/ उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, तनुष कोटियान, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, अभिमन्यु ईश्वरन और मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक के पिता के इशारे पर चलता है BCCI
ये भी पढ़ें- "मुझे परवाह नहीं...", IPL छोड़ने वाले हैरी ब्रूक ने अब दिखाई दादागिरी, अपने ही देश पर दिया बड़ा बयान
Tagged:
team india jasprit bumrah