Harry Brook: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले इंग्लैंड के उप कप्तान हैरी ब्रूक ने एक बार फिर आईपीएल से नाम वापस लेकर अपनी फ्रेंचाइजी को परेशानियां बढ़ा दी हैं। हैरी ब्रूक को इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन 18वें संस्करण से पहले ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है, जिसके बाद उनपर दो साल का प्रतिबंध लगने का खतरा भी मंडराने लगा है। इसी बीच ब्रूक (Harry Brook) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। बता दें कि ब्रूक के लगातार दूसरी बार आईपीएल से अचानक अपना नाम वापस लिया है।
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/13/xQdaJXSpSWYxQIr6KE5q.jpg)
आईपीएल 2025 से नाम वापस लेने के बाद इंग्लैंड के व्हाइट बॉल उप कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपना नाम वापस लेने की आधिकारिक घोषणा की थी। ब्रूक ने अपने पोस्ट में लिखा कि
''मैंने आईपीएल 2025 से बाहर होने का काफी मुश्किल फैसला लिया है। मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके फैंस से बिना किसी शर्त के मांफी मांगता हूं। मुझे क्रिकेट बेहद पसंद है और मैं बचपन से ही अपने देश के लिए खेलना चाहता था और मैं इस स्तर पर अपने पसंदीदा खेल को खेलने का अवसर पाकर बेहद आभारी हूं। मैंने आईपीएल 2025 से नाम वापस लेने के लिए काफी सोच विचार किया था और इसको लेकर मैंने लोगों से सलाह भी ली थी, जिसके बाद मैंने यह कठिन फैसला लिया है।
इंग्लैंड क्रिकेट के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण है और मैं आगामी सीरीज की तैयारियों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूं। मुझे यह भी पता है कि मेरी इस बात को हर कोई नहीं समझ पाएगा और मैं इसकी परवाह भी नहीं करता हूं, लेकिन मुझे जो सही लगता है मैं वहीं करना चाहता हूं और अपने देश के लिए खेलना मेरी पहली प्राथमिकता है।''
पहले भी ले चुके हैं नाम वापस
इससे पहले साल 2024 के आईपीएल में हैरी ब्रूक (Harry Brook) को दिल्ली कैपिटल्स ने ही चार करोड़ में खरीदा था, लेकिन उस समय भी उन्होंने अचानक इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि, उस समय हैरी ब्रूक की दादी का निधन हो गया था, जिसके चलते वह तब खेल नहीं पाए थे और उन्होंने आईपीएल से पहले हटने का फैसला किया था। उस समय हर किसी ने ब्रूक के उस फैसले का सम्मान किया था, लेकिन एक बार फिर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को करारा झटका दिया है, जिसके बाद उनपर इस बार दो साल का बैन लगना पक्का माना जा रहा है। बता दें कि ब्रूक ने साल 2023 में सनराइजर्स की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें- लेजेंड लीग खेलने की उम्र में IPL खेलने चल दिए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, 25 साल का खिलाड़ी कप्तान