वेस्टइंडीज को हल्के में लेकर चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, 25 साल का खिलाड़ी कप्तान
Published - 13 Mar 2025, 06:43 AM

Team India: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को इस साल भारत के दौरे पर आना है. जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सीनियर खिलाडियों को आराम दे सकता है. जबकि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहे युवा प्लेयर्स को चांस मिल सकता है. आइए इस रिपोर्ट में भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम पर एक नजर डाले लेते हैं.
जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है Team India की कमान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/13/53LUqHPVtFrK37T0pvgX.jpg)
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान होने में अभी कुछ समय बाकी है. लेकिन, इस सीरीज को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. उनका टेस्ट में पिछले महिनों निराशाजनक प्रदर्शन रहा. जिसकी वजह से उन्हें आराम दिया जा सकता है.
ऐसे में हिटमैन की गैरहाजिरी में उपकप्तान जसप्रीत बुमारह को फुल टाइम कप्तान चुना जा सकता है. बुमराह इससे पहले भी भारत के लिए कई मौके पर टीम के लिए कप्तान की भूमिका में नजर आ चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट मैचों में कैंप्टेंसी की है. जिसमें भारत को 1 जीत और 2 मैचों में हार मिली. हालांकि, घरेलू कंडीशन में जसप्रीत बुमराह सीरीज जीता सकते है. यहां की कंडीशन से जस्सी पूरी तरह से वाकिफ है.
टेस्ट सीरीज में इन 3 यंगस्टर्स का हो सकता है डेब्यू ?
चयनकर्ता टेस्ट में युवा टैलेंट को प्रोमोट कर रहे हैं. पिछले साल सफराज खान, ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका दिा गया, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में 3 खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा प्लेयर्स को मौका मिल सकता है.
उस लिस्ट में रियान पराग, रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है. तीनों खिलाड़ियों ने सफेद बॉल क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार आंकड़े हैं. ऐसे में टेस्ट प्रारूप में भी कारगार साबित हो सकते हैं. ऐसे में चयनकर्ता इन तीनों खिलाड़ियों को टेस्ट में आजमाने का रिस्क ले सकते हैं.
वेस्टइंडीज के टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव
यह बी पढ़े: IPL 2025 में सबसे ज्यादा धमाकेदार है इस टीम का बल्लेबाजी क्रम, 20 ओवर में 350 रन बनाने का रखते हैं दम
Tagged:
IND vs WI jasprit bumrah Riyan Parag Rinku Singh