IPL 2025 में सबसे ज्यादा धमाकेदार है इस टीम का बल्लेबाजी क्रम, 20 ओवर में 350 रन बनाने का रखते हैं दम
Published - 13 Mar 2025, 05:56 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत हो चुकी है. 18वें सीजन के शुरु होने में 10 दिन से भी कम का समय बचा है. उसके बाद क्रिकेट प्रेमियों को एक बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. चौके-छक्कों की भरमार होगी. मगर, उससे पहले एक टीम ऐसी है जिस पर फैंस हीं नहीं बल्कि विपक्षी टीमों की भी नजर होगी. क्योंकि, टीम में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है जो 20 ओवर में 350 बनाने रन बनाने का दमखम रखते हैं. आइए आपको बताते हैं उस टीम के बारे में...
IPL 2025 में यह टीम बना सकती है सबसे बड़ा टोटल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/13/g3UoOlTTN7whQFPTSGIS.jpg)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में तो वैसे एक से बढ़कर एक टीमें हैं. लेकिन, उनमें कुछ ऐसी टीमें जिनका भौकाल हमेशा मैदान पर देखने को मिलता रहा है. पिछले साल भी उस टीम के बल्लेबाजों ने धाकड़ बैटिंग कर गेंदबाजों की नींद उड़ा दी थी. हम यहां बात कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाज (SRH) की.
पिछले साल फाइनल का सफर तय किया था. लेकिन, फाइनल मुकाबले में कोलकता से हार मिली थी.यह टीम 18वें सीजन से पहले काफी संतुलित नजर आ रही है. जिसमें स्टार खिलाड़ियों की भरमार है जो आईपीएल 2025 में एक बार फिस सबसे बड़ा टोटल बनाने का करिश्मा कर सकती है.
पिछले साल 287 रन बनाकर IPL में रच दिया था इतिहास
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/13/4xWJoVqnnPaJITganzQl.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाज (SRH) की टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता है. पिछले साल आईपीएल में सबसे बड़ा टोटल बनाकर इतिहास रच दिया था. बता दें कि SRH ने 17वें सीजन में RCB के खिलाफ 287/3 के साथ IPL इतिहास का अब तक का सर्वोच्च स्कोर बनाया था. ट्रैविस हेड के 41 गेंदों पर 102 रनों और हेनरिक क्लासेन के 31 गेंदों पर 67 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.
साल 2025 में यह टीम 300 रनों का आंकड़ा पार करने का दमखम रखती है. क्योंकि, इस टीम में संतुलन है.सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड है जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल दोनों खिलाड़ियों का गेंदबाजों पर कहर देखने को मिला था. मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन है. जबकि फिनिशर के रूप में नितीश कुमार रेड्डी आते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा स्क्वाड यहां देखे
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम (IPL 2025): हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, एडम जैम्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, ब्राइडन कार्स, जयदेव उनादकट, कमिंदु मेंडिस, जिशान अंसारी, अनिकेत वर्मा, अथर्व ताइडे, सचिन बेबी
यह भी पढ़े: IPL 2025 में बदले की भावना से उतरते वाले हैं ये 3 खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी मालिकों से पुराना हिसाब करेंगे चुकता
Tagged:
Sunrisers Hyderabad abhishek sharma Travis Head IPL 2025