हार्दिक पंड्या के युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक के पिता के इशारे पर चलता है BCCI

Published - 13 Mar 2025, 07:33 AM | Updated - 13 Mar 2025, 07:59 AM

Hardik Pandya Team India

Hardik Pandya: जब से हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम में डेब्यू किया है, तब से भारत की सबसे बड़ी परेशानी खत्म हो चुकी है। भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के बाद से ही भारत एक ऐसे ऑलराउंडर की तलाश में जुटा था, जो न सिर्फ तेज गति से गेंदबाजी करने में सक्षम हो, बल्कि निचले क्रम में आकर उपयोगी पारियां खेल सके। भारत की यह खोज साल 2016 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के डेब्यू के साथ ही खत्म हो गई, लेकिन हार्दिक के आने के बाद भारत के तीन खिलाड़ियों को करियर लगभग समाप्त हो चुका है।

हार्दिक ने खराब किया स्टुअर्ट बिन्नी का करियर

भारत के पूर्व ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी एक समय भारत के उभरते हुए सितारे माने जा रहे थे, लेकिन 2015 के बाद उन्हें दोबारा टीम इंडिया में कभी वापसी का मौका नहीं मिला। स्टुअर्ट बिन्नी के पिता रोजर बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं और वह वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष हैं, लेकिन उनके बेटे का करियर उतना शानदार नहीं रहा, जितनी उनको उम्मीद थी। स्टुअर्ट बिन्नी ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 11 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, लेकिन इसके बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मौके मिलने लगे और उस समय हार्दिक ने दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद बिन्नी को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया। बता दें कि बिन्नी ने 30 अगस्त 2021 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

शार्दुल ठाकुर की नहीं हो रही वापसी

शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए टेस्ट में कई उपयोगी पारियां खेलीं है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में उतने मौके नहीं मिल सके, जिसके वह असली हकदार थे। एकदिवसीय और टी20आई फॉर्मेट में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की मौजूदगी के चलते शार्दुल को मौके मिलने बंद हो चुके हैं, तो टेस्ट में अब नीतीश कुमार रेड्डी के आने के बाद वहां से भी उनके दरवाजे पूरी तरह से बंद होते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और शार्दुल ठाकुर का डेब्यू भारत के लिए लगभग एक ही समय पर हुआ था, लेकिन जहां हार्दिक व्हाइट बॉल में टीम इंडिया के अहम सदस्य बन चुके हैं तो वहीं शार्दुल अभी भी टीम में अपनी जगह स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

दीपक चाहर का करियर किया खराब

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के डेब्यू के करीब दो साल बाद मध्यम गति से स्विंग गेंदबाजी करने वाले दीपक चाहर को भारतीय टीम में डेब्यू का मौका मिला था। दीपक भारत के लिए न सिर्फ नई गेंद से विकेट चटकाने का कार्य करते थे बल्कि निचले क्रम में आकर बड़े शॉट्स को खेलने का दम भी दीपक के पास मौजूद था, लेकिन समय के साथ वह अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके और 13 वनडे और 25 टी20आई के बाद वह बाहर हो गए। हालांकि, बीच-बीच में दीपक को मौके मिलते रहे हैं, लेकिन कभी इंजरी और कभी खराब फॉर्म के चलते वह इन मौकों को भुनाने में असफल रहे और 2023 के बाद वह पूरी तरह से टीम इंडिया से बाहर हो गए। वहीं, अब उनकी वापसी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के होते हुए मुश्किल दिखाई दे रही हैं।

ये भी पढ़ें- "मुझे परवाह नहीं...", IPL छोड़ने वाले हैरी ब्रूक ने अब दिखाई दादागिरी, अपने ही देश पर दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- लेजेंड लीग खेलने की उम्र में IPL खेलने चल दिए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी

Tagged:

Shardul Thakur deepak chahar stuart binny hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.