IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च को गत विजेता केकेआर और रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी के बीच होगा। फैंस इस हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ एक खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में खेलने के लिए अपने देश तक को धोखा दे दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चोट का बहाना करके इस खिलाड़ी ने खेलने से इनकार कर दिया था। लेकिन आईपीएल (IPL 2025) से पहले ही यह खिलाड़ी अब पूरी तरह से फिट होकर जल्द ही अपनी टीम को ज्वाइन करेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में थे चोटिल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/14/xiiHLBYq3f85WCzsqGPe.jpg)
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) हैं। 33 वर्षीय मिचेल मार्श को 31 जनवरी को पीठ के निचले हिस्से में दर्द के चलते वह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे और फरवरी में आयोजित की गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह खेलते नहीं दिखाई दिए थे। सितंबर 2024 में इंग्लैंड दौरे के समय से ही वह डिस्क संबंधी समस्या से जूझ रहे थे। इसके बाद फरवरी में मार्श ने डॉक्टरों की सलाह ली और इस समस्या से जल्दी उभरने के लिए आराम किया। हालांकि, वह बीते कुछ सप्ताह से कड़ा बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे हैं।
आईपीएल में खेलने की मिली मंजूरी
फरवरी में चोटिल होने के बाद कंगारू ऑलराउंडर मिचेल मार्श का आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेलना बेहद मुश्किल रहा था। मगर अब उन्हें आईपीएल 2025 में खेलने के लिए बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि, उन्हें सिर्फ बल्लेबाजी करने की मंजूरी मिली है, जिसके बाद वह इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। वहीं, मार्श काफी लंबे समय से भी बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि वह इस सीजन अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बल्ले से किस तरह का योगदान देने में सफल रहते हैं।
3.40 करोड़ में बिके थे मार्श
ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ ऑलराउंडर को उनके टॉप ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी और मध्य ओवरों में गेंदबाजी के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले साल आयोजित आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा नीलामी में 3.40 करोड़ में खरीदा था। ऑस्ट्रेलिया का यह धुरंधर खिलाड़ी 18 मार्च को लखनऊ के खेमे के साथ जुड़ जाएगा। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर भी इसी दल का हिस्सा है, जिसके बाद उन्हें इस टीम में सामंजस्य बैठाने में काफी आसानी होगी। वहीं, इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत संभालने वाले हैं और मार्श इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स में पंत के साथ कई मुकाबले खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2027 तक बाहर हो जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाले ये 3 खिलाड़ी, सबसे बड़ा गेम चेंजर लिस्ट में शामिल
ये भी पढ़ें- राजस्थान रॉयल्स से जुड़ते ही राहुल द्रविड़ का हुआ बुरा हाल, टूटा बायां पैर, बैसाखी के सहारे चलने को हुए मजबूर