वर्ल्ड कप 2027 तक बाहर हो जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाले ये 3 खिलाड़ी, सबसे बड़ा गेम चेंजर लिस्ट में शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत के लिए अहम भूमिका निभाने वाले तीन खूंखार खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखाई नहीं देंगे। इस लिस्ट में एक गेम चेंजर खिलाड़ी भी शामिल है।

author-image
CA Hindi Author
एडिट
New Update
WC 2027 India

Champions Trophy 2025: भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने में सफल रही। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा भारत के तीसरे कप्तान बन गए, जिन्होंने इस आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। वहीं, इसके साथ ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया में परिवर्तन करना भी शुरू कर दिया है, जिसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक भारत के तीन खिलाड़ियों को बाहर कर दिया जाएगा। इस लिस्ट में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का सबसे बड़ा गेम चेंजर खिलाड़ी भी शामिल है।

रोहित शर्मा पर गिर सकती है गाज!

Rohit Sharma Last ODI Match

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेल पाना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है। वनडे वर्ल्ड कप आयोजन 2027 में साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की सरजमीं पर किया जाएगा, जिसमें अभी दो साल का समय बाकी है। मगर तब तक रोहित शर्मा की उम्र 39 साल के करीब हो जाएगी, जिसके चलते उनका यह टूर्नामेंट खेल पाना बेहद मुश्किल लग रहा है। अगर रोहित शर्मा को इस टूर्नामेंट में खेलना है तो फिर उन्हें इन दो वर्षों में लगातार बल्ले से बेहतरीन पारियां खेलनी होगी, तो फिटनेस पर भी कड़ी मेहनत करनी होगी। वरना बीसीसीआई कप्तान रोहित शर्मा पर भी गाज गिरा सकता है।

शमी भी हो सकते हैं बाहर

भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इस आईसीसी ट्रॉफी में शमी ने पांच मैचों में  9 विकेट हासिल किए थे और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 6 से नीचे रहा था। बता दें कि वह इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से मात्र एक स्पेशलिस्ट मुख्य गेंदबाज के तौर पर खेल रहे थे और इस दौरान उन्होंने भारत को नई गेंद से सफलताएं दिलाने के साथ-साथ पुरानी गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया था। 

मगर 34 वर्षीय शमी का वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेल पाना बेहद मुश्किल लग रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का हालिया दमदार प्रदर्शन है। हर्षित ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है, जिसके बाद वह वनडे वर्ल्ड कप 2027 में जसप्रीत बुमराह के साथी गेंदबाज की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं जबकि मोहम्मद शमी 2027 से पहले ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

वरुण भी नहीं होंगे हिस्सा!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आखिरी मौके पर स्क्वाड में शामिल करने का फैसला कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर का बेहद सराहनीय था। वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए गेम चेंजर गेंदबाज साबित हुए थे। शुरुआती दो मुकाबलों में बेंच पर बैठने वाले वरुण को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 

सेमीफाइनल और फाइनल में भी वरुण की मिस्ट्री स्पिन ने भारत को कई अहम मौकों पर वापसी करवाई और वह इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में 9 विकेट चटकाने में सफल रहे। लेकिन, 33 साल के वरुण का भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलना मुश्किल है क्योंकि जब तक इस टूर्नामेंट का समय होगा उस समय वह 36 साल के हो चुके होंगे, तो वहीं, इस दौरान उनका लय में बरकरार रहना मुश्किल दिखाई दे रहा है, जिसके चलते वह शायद ही भारत के लिए इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई दें। 

ये भी पढ़ें- बिना किसी मेहनत के 2 ICC ट्रॉफी जीत गया ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा यारी-दोस्ती में देते हैं चांस

ये भी पढ़ें- दीपक हुड्डा ने 598 मिनट तक गेंदबाजों को धोया, 25 चौके और 6 छक्के जड़कर बना डाले इतने रन

Rohit Sharma Champions trophy 2025 Varun Chakaravarthy