चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही इस भारतीय खिलाड़ी ने किया अपने करियर का फैसला, भारत छोड़ अब इस देश से खेलने का किया ऐलान

Published - 14 Mar 2025, 08:32 AM

yuzvendra chahal County 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल मैच में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में कीवियों को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया है। भारत 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) जीतने में सफल रहा है। वहीं, इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद ही एक भारतीय खिलाड़ी ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला किया है। इस धाकड़ खिलाड़ी ने भारत छोड़ दूसरे देश में क्रिकेट खेलने का फैसला किया है, जिसकी जानकारी खुद खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। यह भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है।

इस वजह से किया बाहर खेलने का फैसला

भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। दरअसल, चहल को टीम इंडिया में बिल्कुल भी मौके नहीं मिल रहे थे, जबकि उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला नीली जर्सी में अगस्त 2023 में खेला था, इसके बाद उन्हें एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, चहल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में शामिल जरूर किया गया था, मगर तब वह पूरे टूर्नामेंट सिर्फ बेंच पर ही बैठे दिखाई दिए थे।

वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के स्क्वाड में भी चहल को शामिल नहीं किया गया था। वह इस बार घरेलू टूर्नामेंट में भी खेलते नजर नहीं आए थे। मगर अब वह नॉर्थम्पटनशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप खेलते दिखाई देंगे। चहल ने इससे पहले वनडे कप में डेब्यू करते हुए केंट के खिलाफ पांच विकेट हासिल किए थे, तो इसके बाद काउंटी चैंपियनशिप में डर्बीशायर के खिलाफ एक 99 रन देकर 9 विकेट झटक लिए थे, जो कि उनके फर्स्ट क्लास करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

IPL के बाद जाएंगे इंग्लैंड

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में इस साल युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते नजर आने वाले हैं। मेगा ऑक्शन 2025 में चहल को पंजाब ने 18 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं, आईपीएल के बाद जून में वह नॉर्थम्पटनशायर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। चहल इस साल काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों में हिस्सा लेते दिखाई देंगे। चहल ने कहा कि

''मैंने यहां पर पिछले सीजन काफी एन्जॉय किया था और यहां पर दोबारा वापस आकर काफी अच्छा लग रहा है। उस समय ड्रेसिंग रूम में कई बेहतरीन लोग मौजूद थे और मैं दोबारा उनका हिस्सा बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकता हूं।''

वहीं, चहल की वापसी को लेकर नॉर्थम्पटनशायर के नए हेड कोच डैरेन लेहमैन ने कहा कि

''मैं काफी उत्साहित हूं कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में शुमार युजवेंद्र चहल इस सीजन नॉर्थम्पटनशायर के लिए लौट रहे हैं। वह अपने साथ ढेर सारा अनुभव लेकर आते हैं और वह एक बहुत सज्जन व्यक्ति है जो इस खेल से बेहद प्यार करते हैं। जून के मध्य से लेकर सीजन के अंत तक चहल का उपलब्ध होना हमारे लिए काफी बेहतरीन होगा।''

ये भी पढ़ें- श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए लप्पू सी 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, बुमराह-गिल को आराम, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू!

ये भी पढ़ें- पहले IPL 2025 ऑक्शन में हुई जेम्स एंडरसन की घनघोर बेइज्जती, अब इस लीग में भी रहे अनसोल्ड, 3 महीने में 2 बार टूटा दिल

Tagged:

Champions trophy 2025 County Championship Yuzvendra Chahal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.