T20I रिटायरमेंट से विराट कोहली लेंगे U-टर्न, इस दिन फिर से करने जा रहे हैं टीम में वापसी
Published - 16 Mar 2025, 04:59 AM

Table of Contents
भारत के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत जाने के बाद धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 20 ओवर के क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन उन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में जारी रखा। वहीं, अब आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस फॉर्मेट में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दावा किया कि वह टी20 इंटरनेशनल में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
विराट कोहली करेंगे टी20 में वापसी?
आईपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 22 मार्च को कोलकाता में सीजन का पहला मैच खेला जाना है, जिसमें अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को चुनौती देगी। लेकिन इससे पहले भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने पर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में उन्होंने आरसीबी के एक इवेंट में हिस्सा लिया, जहां उनसे उनके करियर को लेकर कई सवाल किए गए। इस दौरान किंग कोहली से टी20 इंटरनेशनल में भी उनकी वापसी के बारे में पूछा गया।
इस दिन खेलेंगे पहले मैच
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) से जब टी20 क्रिकेट में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम ओलंपिक फाइनल में पहुंचती है तो वह स्वर्ण पदक जीतने के लिए मैच खेलेंगे। हालांकि, इसके बाद वह दोबारा रिटायरमेंट ले लेंगे। उन्होंने बताया,
“वह इस फॉर्मेट में वापसी नहीं करेंगे, लेकिन ओलंपिक में टीम इंडिया अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह गोल्ड मेडल मैच के लिए खेलेंगे और फिर घर वापस आ जाएंगे।”
शानदार रहा है टी20 कररियर
विराट कोहली (Virat Kohli) का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 125 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 4188 रन निकले। इस दौरान वह एक शतक और 38 अर्धशतक जड़ने में भी कामयाब हुए। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन है। जून में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी विराट कोहली काफी किफायती रहे थे।
हालांकि, इसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर भारतीय फैंस को तगड़ा झटका दिया। वहीं, भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत जाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इसको लेकर तस्वीर साफ कर दी है। विराट कोहली ने बताया है कि वह अभी इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेंगे।
Tagged:
team india RCB Virat Kohli IPL 2025