4,4,4,4,4,4,4,4,4.... Virat Kohli नाम के इस खिलाड़ी ने रणजी में काट डाला उधम, 307 रन की ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद भी नहीं हुआ OUT
Published - 20 Dec 2024, 10:21 AM

Table of Contents
विराट कोहली (Virat Kohli) इस दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस दौरे पर खेलने गए किंग कोहली 3 मैचों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. वहीं दूसरी ओर उनके नाम राशी खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा दिया है. मिजोरम के इस खिलाड़ी ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपनी मास्टर क्लास दिखाते हुए नाबाद तिहरा शतक ठोक दिया. आंध्र प्रदेश के गेंदबाज इस खिलाड़ी का विकेट नहीं ले पाए और वह 307 रन बनाकर नाबाद लौटे. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
जो काम Virat Kohli ना कर सके, वह करिश्मा उनके नाम राशी ने कर दिखाया
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/20/oXkZwZD9OcKSbOPkiKXv.png)
विराट कोहली (Virat Kohli) मॉर्डन क्रिकेट में सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने भारत के लिए 400 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेले हैं. लेकिन किसी प्रारूप में 300 रनों का आंकड़ा पारी नहीं कर पाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 153 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 11415 रन निकले, मगर तीसरा शतक नहीं लगा पाए.
उनका यह सपना अभी सपना ही बना हुआ है. लेकिन, यह कारनामा उनके मान राशी तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने कर दिखाया. रणजी ट्रॉफी में तरुवर कोहली ने खेली 307 रनों की एतिहासिक पारी. तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की खास सूची में हुए शामिल
Taruwar Kohli ने रणजी ट्रॉफी में ठोका तिहरा शतक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/20/jT1EkqK8x8HIY9s76czg.png)
साल 2019 की बात है. जब मिजोरम और आंध्र प्रदेश की टीम का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबला का रिजल्ट नहीं निकल सका और मैच ड्रॉ पर ही छूट गया. लेकिन, तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने अपनी बल्लेबाजी के खूब सुर्खिया बटोरी. उन्होंने इस मुकाबले में 408 गेंदों का सामना किया. जिसमें उनके बल्ले से 307 रनों की पारी निकली. जिसमें उनके बल्ले से 26 चौके भी देखने के मिले. यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारियों में है. उनकी ये पारी विराट कोहली (Virat Kohli) की याद दिलाची है.
भारतीय टीम में खेलने का सपना नहीं हो सका पूरा
तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह घरेलू क्रिकेट में मिजोरम के लिए काफी रन बनाए हैं. आईपीएल में भी पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रह चुते हैं. लेकिन, उनका भारतीय टीम में खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाया. 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब भारतीय टीम में डेब्यू करने की उम्मीद ही छोड़ दी है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में सर्विस टीम के खिलाफ खेला था. तब से उन्होंने कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है.
Tagged:
Ranji trophy Taruwar Kohli Virat Kohli