ब्रेकिंग: दिल्ली कैपिटल्स ने किया ऑफिशियल ऐलान, अक्षर पटेल बने नए कप्तान, होली पर फ्रेंचाइजी ने दी फैंस को खुशखबरी

Published - 14 Mar 2025, 06:15 AM

Delhi Capitals officially announced their new captain handed over the responsibility to Axar Patel

Axar Patel: भारत जहां एक तरफ होली खेली जा रही है, तो दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने अपने फैंस को रगों के त्योहार में बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली के फैंस अपने नए कप्तान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और होली वाले दिन वह इंतजार भी पूरा हुआ। इस साल भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल दिल्ली की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास वीडियो जारी कर अपने नए कप्तान के नाम का खुलासा किया है। हालांकि, कप्तानी की रेस में केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस जैसे अनुभवी कप्तान भी शामिल थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल (Axar Patel) पर खिताब जिताने की जिम्मेदारी सौंपी है।

16.50 करोड़ में किया था रिटेन

अक्षर पटेल (Axar Patel) साल 2019 से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और पिछले साल आयोजित मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली ने अक्षर को 16.50 करोड़ में रिटेन किया था। अक्षर ने दिल्ली के लिए अब तक 82 मुकाबले खेले हैं, तो पिछले सीजन अक्षर ने लगभग 30 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए थे और 7.65 की इकॉनमी से रन खर्च कर 11 विकेट अपने खाते में डाले थे। बता दें कि अक्षर पटेल एक मैच में दिल्ली की कप्तानी संभाल चुके हैं, लेकिन उस मैच में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि अक्षर की कप्तानी में इस साल दिल्ली का प्रदर्शन पहले से बेहतर होगा।

कप्तानी में अनुभवहीन अक्षर

अक्षर पटेल (Axar Patel) को जनवरी 2025 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेली गई टी20आई सीरीज में टीम इंडिया का उप कप्तान नियुक्त किया गया था। वहीं, 31 साल के अक्षर पटेल ने अपनी घरेलू टीम गुजरात के लिए 23 मुकाबलों में कप्तानी संभाली है। हाल ही में वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 और विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में गुजरात की कप्तानी करते दिखाई दिए थे। दिल्ली के कप्तान बनने के बाद अक्षर ने कहा कि,

''दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। मैं टीम मालिकों और सहयोगी स्टाफ का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया है। मैं इस टीम में एक बेहतर क्रिकेटर और इंसान के रूप में विकसित हुआ हूं और मैं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।''

ये भी पढ़ें- 'द हंड्रेड' लीग में हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गजब बेइज्जती, ड्रॉफ्ट हुए 45 नाम में से एक को भी नहीं मिला खरीदार

ये भी पढ़ें- IPL 2025 खेलने के लिए इस खिलाड़ी ने देश को दिया धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार कर अब आ रहा भारत

Tagged:

Delhi Capitals axar patel IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.