'द हंड्रेड' लीग में हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गजब बेइज्जती, ड्रॉफ्ट हुए 45 नाम में से एक को भी नहीं मिला खरीदार

Published - 14 Mar 2025, 05:34 AM

द हंड्रेड लीग में हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गजब बेइज्जती, रजिस्टर कराए 45 खिलाड़ियों में से एक को...
द हंड्रेड लीग में हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गजब बेइज्जती, रजिस्टर कराए 45 खिलाड़ियों में से एक को भी नहीं मिला खरीदार Photograph: (Google Images)

The Hundred: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रहा. यह बात किसी से छिपी नहीं है. मेजबान पाकिस्तान टीम फाइनल तो छोड़ ही दीजिए सेमीफाइनल तक का भी सफर पूरा नहीं कर सकी. जिसके बाद किरकिरी हुई. वहीं अब पाकिस्तान के खिलाड़ी इंग्लैंड में खेले जाने वाली द हंड्रेड (The Hundred) में खेलने के बेताब दिखे. जिसमें 10 या 20 नहीं बल्कि 45 प्लेयर्स ने अपना नाम मेगा ऑक्शन से पहले ड्रॉफ्ट कराया. लेकिन, सभी खिलाड़ियों को निराश हाथ लगी. उन्हें किसी ने पूछा तक नहीं.

The Hundred League में पाक खिलाड़ियों हुई गजब बेइज्जती

The Hundred League में पाक खिलाड़ियों हुई गजब बेइज्जती
The Hundred League में पाक खिलाड़ियों हुई गजब बेइज्जती Photograph: ( Google Image )

द हंड्रेड लीग (The Hundred) के 5वें सीजन की शुरुआत 12 मार्च से होने जा रही है, जिसमें विश्व भर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बड़ा झटका है, है. इस लीग में खेलने के लिए 45 पाक प्लेयर्स ने दिलचस्पी दिखाई. जिसमें कई नामचिन और युवा खिलाड़ी शामिल है. मगर, ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी ने इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खरीदने की हिम्मत नहीं दिखाई. इन खिलाड़ियों को पूरी तरह से इग्नोर किया. जिसके बाद पाकिस्तान में पूर्व खिलाड़ी इस घटनाक्रम को एक बेईज्जती के तौर पर देख रहे हैं और भी क्यों ना क्योंकि, पाकिस्तानी क्रिकेट के नजरिए से यह खबर काफी निराश कर देने वाली है.

जानकारी के लिए बता दें कि जिन खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया था. उसमें महिला खिलाड़ियों में आलिया रियाज, फातिमा सना, युसरा आमिर, इरम जावेद, जवेरिया राउफ का नाम शामिल है. वहीं पुरुष खिलाड़ियों के नाम की बात करें तो नसीम शाह, इमाद वसीम, सैम अयूब का नाम शामिल हैं. इनके अलावा शादाब खान, हसन अली, मोहम्मद अब्बास, हैदर अली और मोहम्मद हसनैन का नाम भी शामिल है.

फ्रेंचाइंडियों को की नजरअंदाज करने की क्या हो सकती है वजह

सोचने वाली बात है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का ग्राफ आखिर क्यों गिरता जा रहा है ? द हंड्रेड लीग (The Hundred) जैसी लीग में उन्हें कोई नहीं पूछ रहा है और ये खिलाड़ी दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में खेलने का सपना देखते हैं. बता दें कि पाक खिलाड़ियों का प्रदर्शन हमेशा सवालों के घेरे में रहता है. पॉवर हिटर ना होने चलते ये पाक खिलाड़ी टी20 में तेजी से रन नहीं बटोर पाते हैं.

स्लो बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों को ऐसी लीगों में कम पसंद किया जाता है. वहीं दूसरी और पाकिस्तान इस समय न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खेली रही है. जिसकी वजह से फ्रेंचाइजियों ने पाक खिलाड़ियों नहीं खरीदा होगा, ताकि उनका पैसे की बर्बादी से बचा जा सके.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, 1-2 नहीं बल्कि इतने महीने के लिए क्रिकेट से हुआ बाहर

Tagged:

Pakistan Cricket Team pakistan cricket player The Hundred league The Hundred
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.