Delhi Capitals: 22 मार्च को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की शुरुआत गत विजेता केकेआर और पहले खिताब का इंतजार कर रही आरसीबी के बीच खेला जाएगा। इस घमासान मुकाबले के बाद 24 मार्च को अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होगा। दिल्ली ने इस बार मेगा ऑक्शन में ऐसे धुरंधर खिलाड़ी को खरीदा है, जो इस टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। खास बात यह है कि इस खिलाड़ी को उसके खराब प्रदर्शन पर जहां गालियां पड़ रही थीं तो अब वही फैंस तालियां बजाने वाले हैं।
गेम चेंजर साबित होंगे केएल
दो साल तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने के बाद केएल राहुल को मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद ऑक्शन में उतरे केएल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था। जहां दिल्ली के लिए यह फायदे का सौदा माना जा रहा है, तो वहीं, दूसरी तरफ केएल राहुल का फॉर्म भी बेहद कमाल का रहा है। केएल ने भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 140 की धमाकेदार औसत के साथ 140 रन बनाए थे और भारत को खिताब जिताने में अहम किरदार अदा किया था। अगर केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी वाले फॉर्म को बरकरार रखने में सफल रहते हैं तो फिर वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
स्ट्राइक रेट में की बढ़ोतरी
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने साल 2024 के आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 14 मैचों में 37.14 की औसत के साथ 520 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक ठोके थे। वहीं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.12 का रहा था, जिसके बाद आलोचक उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठा रहे थे। मगर केएल ने आईपीएल 2025 में कदम रखने से पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ट्रेलर दिखा दिया है कि इस बार वह किस अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे। अगर केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी करने में सफल रहते हैं तो फिर जहां उन्हें उनके खराब स्ट्राइक रेट को लेकर गालियां पड़ रही थीं, तो वहीं, इस बार तालियों में तबदील हो जाएगी।