LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मैच नंबर 26 लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। यह मैच LSG के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में है। इस मुकाबले में लखनऊ (LSG vs GT) के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर, गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन वह 20 ओवर में सिर्फ 180 रन ही बना सकी और .... विकेट से यह मुकाबला हार गई। इस हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि...।
हार के बाद बोले कप्तान/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/12/2vHRnVQh8pXkmihfKr8Y.jpg)
इस सीजन की दूसरी हार झलने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि...
"शुरू से ही विकेट पर हिट करना आसान नहीं था और हम यह चर्चा कर रहे थे कि अगर एक बल्लेबाज जम गया है तो उसे 17-18 ओवर खेलने होंगे ताकि हम 200-210 तक पहुँच सकें, लेकिन लगातार दो विकेट खोने से हमें मदद नहीं मिली। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो गेंद रुक रही थी, पहली गेंद से ही विकेट आसान नहीं था। हमारा स्ट्राइक रोटेशन उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं था और हमें इस पर काम करना होगा।अगर हमें कुछ जल्दी विकेट मिल गए तो हम मैच को जीत सकते हैं। हमें 10वें ओवर के बाद कुछ विकेट मिले लेकिन गेंद उतनी नहीं रुकी जितनी हमने सोचा था। अंत तक लड़ना हमारे लिए अच्छा संकेत था। दूसरे टाइमआउट में यही चर्चा थी कि हम इसे जितना संभव हो उतना आगे ले जाएंगे।"
शुभमन- सुदर्शन ने दी ठोस शुरुआत
टॉस हारकर गुजरात (LSG vs GT) की पारी की शुरुआत करने आए कप्तान शुभमन गिल और इन फॉर्म बल्लेबाज साई सुदर्शन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 73 गेंदों पर 120 रन की धमाकेदार शुरुआत की। यहां से लग रहा था कि गुजरात 220-230 रनों के स्कोर तक आसानी से पहुंच जाएगा, लेकिन कप्तान शुभमन गिल 38 गेंदों पर 60 रन की बेमिसाल पारी खेलकर आउट हो गए। यहां से गुजरात (LSG vs GT) की बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौटते रहे। साई सुदर्शन ने 37 गेंदों पर 56 रन का योगदान दिया, लेकिन इन दोनों के अलावा गुजरात का अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 180 रन की बना सका। हालांकि, गेंदबाजों ने अंत तक टीम को जीताने का भरसक प्रयास किया, लेकिन अंतिम ओवरों में जाकर गुजरात का शिकस्त का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- VIDEO: जोस बटलर ने टपकाया ऋषभ पंत का लड्डू कैच, मोहम्मद सिराज ने खोया आपा, रिएक्शन जमकर हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- MI के खिलाफ करुण नायर करेंगे कम-बैक, कप्तान अक्षर ने इस खिलाड़ी की दी बलि, यहां देखें DC की प्लेइंग XI