New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/12/ZSvH6IHxTjX9mzwrzeGM.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
DC Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। इस सीजन दिल्ली ने अक्षर पटेल की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है और चार में से चार मुकाबले जीते हैं। डीसी (DC Playing XI) इस सीजन अब तक की अपराजेय टीम है। उन्हें इस सीजन किसी भी टीम से पराजय का सामना नहीं करना पड़ा है। वहीं, आईपीएल 2025 में पहली बाद दिल्ली अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेलने उतरेगी, तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में अक्षर पटेल किस प्लेइंग इलेवन (DC Playing XI) से साथ मैदान पर उतर सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (DC Playing XI) के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11.50 की मामूली औसत और 102.22 के साधारण स्ट्राइक रेट की सहायता से सिर्फ 46 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर मात्र 38 रन था। जेक फ्रेजर मैकगर्क ने इससे पिछले मुकाबले में भी सिर्फ 7 रन ही बनाए थे। उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह इन मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई इंडियंस के खिलाफ जेक फ्रेजर मैकगर्क की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है और उनके स्थान पर करुण नायर को मौका दिया जा सकता है जो कि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर आ रहे हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन केएल ने मात्र तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 92.50 की औसत और 169.72 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट की मदद से 185 रन बनाए हैं, जिसमें लगातार दो अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। दिल्ली के प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि अरुण जेटली स्टेडियम में भी केएल राहुल का बल्ला जमकर रन बनाएगा। वहीं, अभिषेक पोरेल को भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी जिम्मेदारियां उठानी होंगी, जिसका प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा है।
बल्लेबाजी के अलावा दिल्ली कैपिटल्स (DC Playing XI) की गेंदबाजी भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। मिचेल स्टार्क लगभग हर मैच में टीम को शुरुआती विकेट दिलाने में मदद कर रहे हैं, तो मुकेश कुमार भी इसमें उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। इसके अलावा मध्य गति के अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा भी मिडिल ओवरों में आकर विरोधी टीम को झटके दे रहे हैं। वहीं, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और विपराज निगम की तिकड़ी भी अपनी जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभा रहे हैं, जिसका फायदा उन्हें जीत के रूप में मिल रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली की प्लेइंग इलेवन (DC Playing XI) में जेक फ्रेजर मैकगर्क के रूप में एकमात्र बदलाव हो सकता है।
करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस (उप कप्तान), अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा
ये भी पढ़ें- DC vs MI: दिल्ली में चलेगा गेंदबाजों का जादू, या बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम, यहां देखें पिच और मौसम रिपोर्ट