DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स खोलेगी जीत का पंजा, या हार्दिक एंड कंपनी लगाएगी DC के विजय रथ पर ब्रेक, यहां देखें मैच जुड़ा सब-कुछ

Published - 12 Apr 2025, 11:54 AM

DC vs MI Match IPL 2025

DC vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 29वें मैच में विजय रथ पर सवाल दिल्ली कैपिटल्स का सामना हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (DC vs MI) से होगा। यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात यह है कि दिल्ली इस सीजन जहां एक भी मुकाबला नहीं हारी है, तो वहीं, एमआई इस सीजन पांच मैचों में सिर्फ एक मुकाबला ही जीत सकी है। इससे पहले दिल्ली ने आरसीबी को उन्हीं के होम क्राउड के सामने 8 विकेट से हरा दिया था, तो मुंबई को उनके पिछले मैच में उसी आरसीबी ने 12 रन से शिकस्त दी थी। इस धमाकेदार मैच से पहले चलिए आपको बताते हैं इस मुकाबले से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियों के बारे में…।

विजय रथ पर सवाल दिल्ली

जब से दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) की कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल ने उठाई है, तब से इस टीम को आईपीएल 2025 में एक भी बार हार का सामना नहीं करना पड़ा है। अक्षर की कप्तानी में दिल्ली ने इस सीजन चार मैच खेले हैं और सभी मुकाबले में जीत हासिल की है। दिल्ली इस सीजन की एकमात्र टीम है, जिसने अभी तक हार का स्वाद नहीं चखा है। वहीं, दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (DC vs MI) ने इस सीजन 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें चार में उन्हें हार मिली है और एकमात्र जीत उन्हें केकेआर के विरुद्ध वानखेड़े स्टेडियम में मिली थी।

हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी?

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 16 बार दिल्ली ने बाजी मारी है, तो 19 बार मुंबई इंडियंस विजयी रहा है। हेड टू हेड में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के खिलाफ अपनी बढ़त बनाए रखी है। वहीं, अंतिम पांच मैचों में मुंबई इंडियंस ने तीन में जीत दर्ज की है, तो दिल्ली ने दो मैचों में विजय प्राप्त की है। वहीं, हालिया प्रदर्शन को देखे तो दिल्ली का पलड़ा मुंबई पर काफी दिखाई दे रहा है। जहां इस सीजन दिल्ली को एक भी हार नहीं मिली, तो एमआई (DC vs MI) को सिर्फ एक जीत मिली है और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

कैसी रहेगी पिच

बदलते क्रिकेट को देखते हुए अरुण जेटली स्टेडियम की पिच में भी काफी बदलाव आया है। जहां कभी यहां की पिच स्लो और स्पिनरों के लिए मददगार हुआ करती थी, तो वहीं अब यहां पर बल्लेबाजों का आतंक देखने को मिलता है। वहीं, पिछले वर्ष आयोजित की गई दिल्ली प्रीमियर लीग में भी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए थे। इस लीग के कुछ मैचों में तो टीमों ने 250 का स्कोर तक आसानी से छू लिया था, जिसके बाद साफ है कि यहां पर एक बार फिर बल्लेबाजों को बोल-बाला रहने वाला है। बैटिंग पिच के साथ छोटा ग्राउंड पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में जाता दिख रहा है। वहीं, मैच के दौरान बारिश आने की उम्मीद बिल्कुल नहीं है। आसमान एकदम साफ रहेंगे।

DC vs MI मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

केएल राहुल बनाम बुमराह (बेस्ट वर्सेस बेस्ट)

दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में काफी धमाकेदार रहा है। आरसीबी के खिलाफ राहुल ने नाबाद 93 रन की पारी खेल दिल्ली को एकतरफा जीत दिलाने में बहुमूल्य योगदान दिया था। मगर मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के सामने जसप्रीत बुमराह ने उनकी पारी पर पूर्ण विराम लगा सकते हैं। दरअसल, केएल को बुमराह ने 13 पारियों में दो बार चलता किया है और इस दौरान वह 117 गेंदों पर 146 रन बनाने में सफल रहे हैं। गेंद और बल्ले के बीच यह जंग देखना फैंस के लिए काफी रोमांचक और मनोरंजन भरा रहने वाला है।

सूर्या के सामने होंगे अक्षर

मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं। सूर्या का बल्ला इस सीजन मुंबई के लिए हर मैच में गरजा है, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हर बार हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली के खिलाफ सूर्या के लिए अक्षर पटेल गेंद से बड़ी परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। दरअसल, अक्षर के सामने सूर्या ने 10 पारियों में 86.88 की मामूली स्ट्राइक रेट से सिर्फ 53 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने एक बार सूर्या को चलता भी किया है।

उप कप्तान को रहेना बोल्ट से खतरा

चोट से वापसी कर रहे दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) के उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला उनकी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं गरजा था, जिसके बाद दिल्ली के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने में कामयाब रहेंगे। मगर उनके सामने एमआई के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट होंगे, जिन्होंने फाफ को आईपीएल की 14 पारियों में चार बार अपना शिकार बनाया है। इस दौरान फाफ 98 गेंदों पर सिर्फ 109 रन ही बना सके हैं। यानी यहां पर पलड़ा ट्रेंट बोल्ट का बारी दिखाई दे रहा है।

ये भी पढे़ं- अपनी इंग्लिश के उड़ रहे मजाक पर मोहम्मद रिजवान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे फक्र है कि मैनें तालीम नहीं ली.....'

ये भी पढे़ं- IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इन 5 बूढ़े खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई भाव, मजबूरन PSL 2025 में आजमाई किस्मत, एक तो है कप्तान

Tagged:

DC VS MI IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.