IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इन 5 बूढ़े खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई भाव, मजबूरन PSL 2025 में आजमाई किस्मत, एक तो है कप्तान
Published - 12 Apr 2025, 10:42 AM | Updated - 12 Apr 2025, 11:19 AM

Table of Contents
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन में 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं दूसरी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी PSL 2025 की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 11 अप्रैल को इस्लामाबाद युनाइटेड और लाहौर कलेंदर्स के बीच खेला गया. वहीं इस लीग में उनके खिलाड़ियों भी खेलते हुए देखा जा रहा है जो दुबई में 2 दिनों चले मेगा ऑक्शन में नहीं बिक सके. हम आपको इस लेख में 5 ऐसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई भाव नहीं मिला. लेकिन, पाकिस्तान में PSL खेलते हुए नजर आएंगे. जबकि एक खिलाड़ी को कप्तानी तक सौंपी दी गई.
डेविड वॉर्नर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/12/ODDhQZNZbIr4LTh70yA0.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला. जिन्होंनें अपनी कप्तानी में SRH को साल 2016 में चैंपियन बनाया था. लेकिन, साल 2025 में उन्हें किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने खरीदने की दिलचपी नहीं दिखाई. मगर, डेविड वॉर्नर की किस्मत ने पलटी ऐसी मारी कि PSL में सिलेक्ट ही नहीं किए गए बल्कि कराची किंग्स का कप्तान भी नियुक्त किया गया है.
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड रहे. लेकिन, 40 साल की उम्र में उन्हें PSL 2025 के लिए चुना गया. आईपीएल में मुंबई और हैदराबाद के लिए खेलने वाले नबी अब पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. बता दें कि नबी का आईपीएल में कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है. उन्होंने 24 मैचों 19 पारियों में 13 की खराब औसत से सिर्फ 91 रन बनाए हैं.
3. सिकंदर रजा
पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी को सिकंदर रजा जो जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलते हैं. पिछले साल 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. लेकिन, इस साल पाकिस्तान में PSL खेल रहे हैं. उन्हें लाहौर कलेंदर्स ने चुना है. इसके पीछे कारण यह कि रजा 18वें सीजन के लिए IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. आईपीएल में 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 26.की औसत से 182 रन बनाए है. वहीं पीएसएल में 24 मैचों की 23 पारियों में 22 की औसत से 360 रन ही बनाए सके.
4 अल्जारी जोसफ
वेस्टइंडीज के 28 साल के बॉलर अल्जारी जोसेफ IPL 2025 का हिस्सा नहीं है वो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. पिछले साल आरसीबी का हिस्सा थे. लेकिन, ज्यादा मौके नहीं मिल सके. जोसफ ने 3 मैचों में सिर्फ 1 विकेट लिया. जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया. लेकिन, PSL 2025 में र पेशावर जाल्मी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
5. रासी वेन डर डुसेन
इस लिस्ट में पांचवां और आखिरी नाम साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रासी बन डर डुसेन का है. IPL 2025 में अनसोल्ड रहे. उन्हें आईपीएल में साल 2022 से कोई खरीदादर मिला है. राजस्थान के लिए 3 मैच खेले हैं. जिसमें 22 रन ही बना सके. लेकिन, PSL 2025 में शादाब की कप्तानी में इस्लामाबाद युनाइडेट के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
Tagged:
Mohammed Nabi david warner Sikandar Raza IPL 2025 Auction IPL 2025