IPL 2025 में कॉमेंट्री कर रहे इस दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी को नहीं पड़ता फर्क, खुद चलाती हैं जूस की दुकान, वजह है बेहद खतरनाक

IPL 2025 में खिलाड़ी अपने बल्ले से मनोरंजन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कॉमेंटेटर अपनी कॉमेंट्री के अनोखें अंदाज से समां बांध रहे हैं. वहीं इस बीच एक कॉमेंटेटर की पत्नी गंगा जूस बार के नाम से दुकान चलाती हैं.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
गंगा जूस बार....पूर्व खिलाड़ी IPL 2025 में कर रहा है कॉमेंट्री, पत्नि चलाती है जूस की दुकान, कारण जानकर आपके उड़ा जाएंगे होश 

गंगा जूस बार....पूर्व खिलाड़ी IPL 2025 में कर रहा है कॉमेंट्री, पत्नि चलाती है जूस की दुकान, कारण जानकर आपके उड़ जाएंगे होश  Photograph: (Google Images)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) अपने शबाब पर है. क्रिकेट प्रेमियों को 18वें सीजन में फुल रोमांच देखने को मिल रहा है. वहीं कमेंटटेर भी आईपीएल में अपनी आवाज से तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आईपीएल में भारत समेत विदेशी खिलाड़ी भी कॉमेंट्री में अपना लोहा मनवा रहे हैं. जहां उन्हें बीसीसीआई से अच्छा खासा पैसा मिल रहा है. इस बीच एक खबर सामने आई हैं. जिसे जानकर आपको हैरानी हो सकती है. क्या आपने कभी इसकी कल्पना की है कि आईपीएल 2025 में कॉमेंट्री कर हे कॉमेंटटेर की पत्नी जूस चलाती होगी ?  लेकिन, ये सच है आइए आपको बताते हैं कहानी के पीछे की वजह क्या है और कैसे दिमाग में आया ये आइडिया ?  

IPL 2025 में कॉमेंट्री कर रहे इस खिलाड़ी की पत्नी बेचती है जूस 

IPL 2025 में कॉमेंट्री कर रहे इस खिलाड़ी की पत्नी बेचती है जूस 
IPL 2025 में कॉमेंट्री कर रहे इस खिलाड़ी की पत्नी बेचती है जूस  Photograph: ( Google Image )

 IPL 2025 में दिग्गज पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कॉमेंट्री से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी डैरेन गंगा भी अग्रेंजी कॉमेंट्री की पैनल का हिस्सा है जिसके बदले उन्हें मोटी रकम मिल रही है. लेकिन, उनकी पत्नी प्रणीता तिवारी गंगा जूस बार के के नाम से जूस की दुकान चलती है. बता दें कि प्रणीता ऑस्ट्रेलिया में एड और सेल्स फर्म में काम करने के बावजूद भीपिछले 5 साल से त्रिनिदाद में अपने इस व्यवसाय को अंदाम दे रही है.

इस वजह से जूस की दुकान खोलने का आया आइडिया 

देखिए, काम कोई छोड़ बड़ा नहीं होता है. शाहरुख खान की फिल्म "रईस" का एक मशहूर डायलॉग है: "कोई धंधा छोटा नहीं होता, धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता..." यह डायलॉग IPL 2025 में पूर्व खिलाड़ी डैरेन गंगा की पत्नी णीता तिवारी पर पूरी तरह से फिट बैठता है. उनके पत्नी डैरेन गंगा कैबरियाई टीम के लिए तीनों प्रारूप क्रिकेट खेल चुके हैं. उसके बावजूद भी वह जूस की दुकान चलाती है.

इसके पीछे का कारण यह कि वो साल 2020 यानी कोरोनाकाल और लॉकडॉउन का समय था. इस दौरान वो त्रिनादाद आई थी. उन्हें उस समय वहां एक बी जूस की दुकान नहीं दिखी. जिसके बाद उन्हें यह आइडिया आया. जिस पर उन्होंने अपने पति से बात की. जिसके बाद नए स्टार्टअफ को शुरू कर दिया. खास बात यह कि उन्होंने भारत को ध्यान में रखते हुए अपने जूस की दुकान का नाम रखा. वह भले ही वेस्टइंडीज में बस गई हो. लेकिन, उनकी सांसों में हिंदुस्ता बसता है.

कौन है प्रणीता तिवारी और भारत से क्या है संबंध ? 

जूस की दुकान के बार में तो जान लिया. अब जूस की दुकान चलाने वाली प्रणीता तिवारी के बारे में जान लेते हैं. उनका जन्म भले ही विदेश में हुआ हो. की रहने वाली है लेकिन, वह भारतीय मूल की रहने वाली है. उनके पिता बनारस के रहने वाले हैं. प्रणीता तिवारी के पिता घर अस्सी घाट पर है. प्रणीता समय- समय पर भारत आती रहती है और यहां के कल्चर को काफी फोलो भी करती है. पहले डैरन गंगा पहले न्यूयॉर्क में  रहते थे. लेकिन, अब त्रिनादाद में शिफ्ट कर गए हैं.

यह भी पढ़े: शर्मनाक हार के बाद भी एमएस धोनी ने बना दिया ऐसा रिकॉर्ड, अब इतिहास में इसे तोड़ पाना किसी खिलाड़ी के बस की बात नहीं

ipl IPL 2025