DC vs MI: दिल्ली में चलेगा गेंदबाजों का जादू, या बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम, यहां देखें पिच और मौसम रिपोर्ट

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच रविवार (13 अप्रैल) को शाम 7:30 बजे हाई वोल्टेस मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के घर अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

author-image
CA Hindi Author
New Update
DC vs MI Pitch Reports

DC vs MI: लगातार चार जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का विजय रथ उनके होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच गया है, जहां उनका सामना रविवार शाम 7:30 बजे मुंबई इंडियंस (DC vs MI) से होगा। इस सीजन दिल्ली ने अक्षर पटेल की कप्तानी में एक भी मैच नहीं हारा है, तो वहीं, हार्दिक एंड कंपनी यहां पर चार मुकाबले गंवाकर आ रही है। जहां दिल्ली की बल्लेबाजी धमाल मचा रहे हैं, वहीं, मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिसमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। मगर चलिए आपको बताते हैं कि मैच के दौरान यहां पर बल्लेबाजों का बल्ला चलेगा या फिर गेंदबाजों का कहर बरसेगा।

पिच से किसको मिलेगी मदद?arun jaitley stadium delhi Rain

दिल्ली (DC vs MI) के अरुण जेटली स्टेडियम में जहां कभी स्पिनरों का डंका बजा करता था अब वहां बल्लेबाजों ने अपना राज स्थापित कर लिया है। साल 2024 या उससे पहले तक यहां की पिच स्लो और कम स्कोर के लिए जानी जाती थी, लेकिन अब यहां पर बल्लेबाजों का कहर गेंदबाजों पर जमकर टूटता है। जिस पिच पर गेंद कभी बल्ले पर फंसकर या रुककर आया करती थी अब वहीं गेंद सीधा आती है, जिसके कारण बल्लेबाज बड़ा शॉट्स काफी आसानी से खेल सकते हैं। वहीं, आईपीएल इतिहास में यहां पर कुल 90 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 43 और दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 46 मुकाबले जीते हैं। वहीं, यहां पर औसत स्कोर 170 का होता है।

कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI)के बीच यह मैच रविवार 13 अप्रैल को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। मैच के समय बारिश आने की संभावना न के बराबर है, जिसके चलते फैंस इस मैच का आनंद आसानी से उठा सकते हैं। हालांकि, मैदान पर 51 फीसदी नमी रहने की उम्मीद है। वहीं, मैच के समय 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है, जिसका फायदा शुरुआती ओवरों में तेज गति के गेंदबाजों को मिल सकती है। वहीं, मैच के दौरान तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

ये भी पढ़ें- RR vs RCB मैच में गेंदबाजों का होगा राज, या बारिश बिगाड़ेगी खेल, यहां जानिए मौसम-पिच का हाल

ये भी पढ़ें- मुंबई के बाद अब राजस्थान रॉयल्स छोड़ने पर अड़े यशस्वी जायसवाल!, IPL 2025 में इस दिग्गज से हैं नाखुश

DC VS MI IPL 2025 pitch report Weather and Pitch Report