RR vs RCB मैच में गेंदबाजों का होगा राज, या बारिश बिगाड़ेगी खेल, यहां जानिए मौसम-पिच का हाल

Published - 12 Apr 2025, 12:03 PM

RR vs RCB (1)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 28वें मुकाबले (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RR vs RCB) का आमना-सामना होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच रविवार को जयपुर के मैदान पर भिड़ंत होगी। पिछले मैच में करारी हार का सामना करने के बाद राजस्थान और बेंगलुरू इस मैच में उतरने जा रही हैं। ऐसे में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली टीम का लक्ष्य इस मैच को जीतकर अभियान में वापसी करना होगा। इससे पहले आइए जानते हैं RR vs RCB भिड़ंत के दौरान मौसम और पिच का हाल कैसा रहेगा?

किसका देगी पिच साथ?

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच भिड़ंत जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में होगी। अगर इस मैदान की पिच की बात की जाए तो यह काली मिट्टी से बना है, जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार साबित होती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज किफायती रहते हैं। हालांकि, बाउंड्री बड़ी होने की वजह से बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट्स खेलना चुनौतीपूर्ण होता है। बता दें कि आईपीएल 2025 का पहला मैच जयपुर में खेला जा रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि RR vs RCB मुकाबले में कौन सी टीम अपना जलवा बिखेरती नजर आएगी।

बारिश बिगाड़ेगी खेल?

RR vs RCB. (9)

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RR vs RCB) मैच के दौरान मौसम की स्थिति पर नजर डालें तो रविवार को जयपुर में बारिश की कोई संभावना नहीं है। Accuweather.com के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 13 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हवा 16 किलोमीटर घंटा की रफ्तार से चलेगी और नमी 25 फीसदी तक रहेगी। इस मुकाबले की पहली गेंद दोनों टीमों के बीच सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे डाली जाएगी।

RR vs RCB मैच के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच 32 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। आरसीबी 15 मैच अपने नाम कर पाई है। जबकि आरआर ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की। वहीं, सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने 57 मैच खेले हैं, जिसमें से 20 मैच में उसको हार झलेनी पड़ी और 37 में जीत हासिल की। वहीं, आरसीबी यहां नौ में से चार मैच ही जीत पाई है।

राजस्थान-बेंगलुरू की संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

यह भी पढ़ें: जिसे IPL 2025 ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने ठुकराया, उसने PSL 2025 में बल्लेबाजों को रूलाया, सिर्फ 26 रन देकर झटके 4 विकेट

यह भी पढ़ें: कोचिंग छोड़ अब मैदान पर कूड़ा कचरा उठाने के लिए लगी रिकी पोंटिंग की ड्यूटी, VIDEO फैंस भी हुए भावुक

Tagged:

Sanju Samson Rajat Patidar IPL 2025 RR vs RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.