जिसे IPL 2025 ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने ठुकराया, उसने PSL 2025 में बल्लेबाजों को रूलाया, सिर्फ 26 रन देकर झटके 4 विकेट
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन में धाकड़ खिलाड़ी को मेग ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला. लेकिन, उस खिलाड़ी ने पीएसएल (PSL) के पहले मैच में 4 विकेट लेकर मेला लूट लिया और जीत हीरो बनेय. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी ?
जिसे IPL 2025 ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने ठुकराया, उसने PSL 2025 में बल्लेबाजों को रूलाया, सिर्फ 26 रन देकर झटके 4 विकेट Photograph: (Google Images)
IPL 2025 : पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) के 10वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला मैच 11 मार्च को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी में लाहौर कलेंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United vs Lahore Qalandars) के बीच खेला गया. वहीं इस मुकाबले में इस्लामाबाद को 8 विकेटों से जीत मिली. इस जीत का हीरो वो खिलाड़ी रहा जिसे IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी खिलाड़ी ने खरीदने का जज्बा नहीं दिखाा. लेकिन, पाकिस्तान में उतरते ही उस प्लेयर ने पहले मैच में अपने प्रदर्शन से मेला लूट लिया. आइए आपको बताते हैं धाकड़ खिलाड़ी के बारे में
IPL 2025 में नहीं मिला कोई खरीददार, PSL 2025 के पहले मैच में उड़ाया गर्दा
IPL 2025 में नहीं मिला कोई खरीददार, PSL 2025 के पहले मैच में उड़ाया गर्दा Photograph: (Getty Images)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन के लिए दुबई में 3 दिनों तक मेगा ऑक्शन का कार्यक्रम चला. जिसमें विश्व भर के खिलाड़ियों पर बोली लगी और फ्रेंचाइजियों ने करोड़ रूपये की बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ा. लेकिन, वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी हाथ निराशा लगी. जिसका नाम जेसन होल्डर (Jason Holder) है. बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर अनसोल्ड रहे थे. साल 2024 में कोई कोई खरीददार नहीं मिला था. साल 2023 से आईपीएल का हिस्सा नहीं है.
लेकिन, पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) में उनके नाम मेगा ऑक्शन में ड्रॉफ्ट हुआ. उन्हें इस्लामाबाद युनाइटेड ने खरीदा. वहीं पीएसएल का पहला मुकाबला 11 अप्रैल खेला गया. इस मुकाबले में जेसन होल्डर (Jason Holder) ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर्स में 26 रन खर्च किए और 4 विकेट अपने नाम किए. होल्डर के इस बेस्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
Islamabad United vs Lahore Qalandars: मैच का रिजल्ट
रावलपिंडी में लाहौर कलेंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मैच के रिजल्ट की बात करें तो जेसन होल्डर (Jason Holder) के शानदार प्रदर्शन के चलते इस्लामाबाद ने लाहौर की टीम को 8 विकेटों से करारी शिकस्त दी. इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और शाहीन अफ्रीकी की अगुवाई वाली लाहौर कलेंदर्स को 19.2 ओवर्स में 139 रनों पर रोक किया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद ने 17.4 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. जिसमें न्यूजीलैंड के 38 वर्षीय खिलाड़ी कोलिन मुनरो नाबाद 59 रनों की पारी खेली.